धनबाद: आठ लेन रोड निर्माण शुरू करने पर नहीं हो सका फैसला,जुडको एवं डूडा प्रतिनिधि नहीं पहुंचे
सरायढेला गोल बिल्डिंग से लेकर कांको मठ तक बन रहे आठ लेन रोड के निर्माण को लेकर मंगलवार की बैठक में फैसला नहीं हो सका। जुडको एवं डूडा के प्रतिनिधियों के बैठक में नहीं आ पाने के कारण अब अगले सप्ताह हाइ लेवल बैठक होगी।
धनबाद। सरायढेला गोल बिल्डिंग से लेकर कांको मठ तक बन रहे आठ लेन रोड के निर्माण को लेकर मंगलवार की बैठक में फैसला नहीं हो सका। जुडको एवं डूडा के प्रतिनिधियों के बैठक में नहीं आ पाने के कारण अब अगले सप्ताह हाइ लेवल बैठक होगी। वर्ल्ड बैंक की सहायता से काको चौक से गोल बिल्डिंग तक बन रही 20 किलो मीटर की आठ लेन रोड की जून माह से बंद पड़ी निर्माण कार्य को डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी चर्चा हुई।
प्रोजेक्ट कंसलटेंट के रवि शंकर ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यूटिलिटी कॉरिडोर, ड्रेन, साइकिल ट्रैक, सर्विस रोड सहित अन्य टेक्नीकल जानकारी उपलब्ध करायी। जुडको के जीएम (पब्लिक वर्क्स) तथा डूडा के डिप्टी डायरेक्टर नहीं आ पाये। दोनों संस्थान के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अगले सप्ताह पुनः बैठक होगी। इसमें रोड को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा होगी।
बैठक में डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड के ईई सह नोडल अफसर ए कुमार, जुडको के डिप्टी डायरेक्टर उत्कर्ष मिश्रा एवं अन्य संबंधित अफसर उपस्थित थे।