धनबाद: झरिया इंडसइंड बैंक के एटीएम से रंगेहाथ साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, जामताड़ा गैंग से कनेक्शन
साईबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गुरुवार को झरिया इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपये के साथ एक साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। विशाल दोरजी नामक साइबर क्रिमिनल इंडसइंड बैंक के एटीएम से फर्जी तरीके कार्डलेश ट्रांजेक्शन कर रहा था।
धनबाद। साईबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गुरुवार को झरिया इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपये के साथ एक साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। विशाल दोरजी नामक साइबर क्रिमिनल इंडसइंड बैंक के एटीएम से फर्जी तरीके कार्डलेश ट्रांजेक्शन कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 14 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है।
साइबर पुलिस स्टेशन पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक मोड़ एरिया में साइबर क्रिमिनलों की सक्रियता है। साइबर क्रिमिनल आइएमटी सुविधायुक्त एटीएम से कार्डलैश ट्रांजेक्शन कर राशि की निकासी कर रहे थे। साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज नवीन राय के लीडरशीप में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
स्पेशल टीम ने एक सात निगरानी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। साइबर क्रिमिनल विशाल दोरजी को झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से पकड़ा गया। वह 14 हजार रुपये की निकासी कर चुका था। वह दूसरी बार भी एटीएम से कार्डलेश ट्रांजेक्शन कर रहा था। मौके पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोची।विशाल के पास से निकासी किये गये 14 हजार रुपये और मोबाइल फोन जब्त किया गया। उसके मोबाइल में संदिग्ध डाटा पाया गया है। विशाल एक संगठित साइबर क्रिमिनल गैंग से जुड़ा हुआ है। इसका संपर्क जामताड़ा गैंग से है।