धनबाद: डीसी व BCCL सीएमडी करेंगे रैयतों के साथ 16 जनवरी को संवाद 

भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले रैयतों के साथ डीसी उमा शंकर सिंह तथा BCCL सीएमडी गोपाल सिंह 16 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह निर्णय आज समाहरणालय के सभागार में स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया।

धनबाद: डीसी व BCCL सीएमडी करेंगे रैयतों के साथ 16 जनवरी को संवाद 
  • 2200 एकड़ जमीन पर बनाई जायेगी स्मार्ट सिटी
  • स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर जिला प्रशासन,जेआरडीए व बीसीसीएल की ज्वाइंट मीटिंग

धनबाद। भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले रैयतों के साथ डीसी उमा शंकर सिंह तथा BCCL सीएमडी गोपाल सिंह 16 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह निर्णय आज समाहरणालय के सभागार में स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया।

इस संबंध में डीसीी ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित जिस साइट से ज्यादा रैयत विस्थापित होने वाले हैं, वैसे रैयतों को आमंत्रित कर, टाउन हॉल में उनके साथ सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा।उनकी बातों एवं सुझाव को सुना जायेगा। बैठक में डीसी,बीसीसीएल सीएमडी के अलावे जेआरडीए के अफसर तथा बीसीसीएल के जीएम भी शामिल होंगे।
2200 एकड़ जमीन पर बनेगी स्मार्ट सिटी,सब कमेटी का गठन

स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन, जेआरडीए एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों की एक सब-कमेटी का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व डीसी व बीसीसीएल सीएमडी करेंगे। कमेटी में एसी, डीसीएलआर, रूपेश कुमार आइटी रेवेन्यू, संबंधित अंचल के सीओ, जेआरडीए के परामर्शी, बीसीसीएल के जीएम (भू संपदा) व अन्य लोग शामिल रहेंगे। कमेटी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आवश्यक 2200 एकड़ फ्रीहोल्ड भूमि, जिसमें सरकारी एवं बीसीसीएल की भूमि भी शामिल होंगी, की खोज कमेटी करेगी। डीसी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए कमेटी के सदस्य जमीन की गहनता से जांच करेंगे और विवाद मुक्त भूमि को चिह्नित करेंगे।

बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एसी श्याम नारायण राम, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जेआरडीए प्रभारी गुलजार अंजुम, परामर्शी जेआरडीए सुनील दलेला, मुख्य प्रबंधक सिविल डीएन चौधरी, कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक झरिया मास्टर प्लान पीक दुबे, जीएम भू संपदा सी चंद्रा, जीएम लोदना सुनील निगम, मुख्य प्रबंधक भू संपदा बीके लाल, महाप्रबंधक ईजे एरिया, जेआरडीए के उपाध्याय रजनीश,अजीत कुमार राव उपस्थित थे।