धनबाद:डीसी ने दिया अलाव जलाने एवं कंबल वितरण करने का निर्देश
बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव के उचित प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एनडीसी अनुज बांडो, सभी बीडीओ व सीओ को अपने अपने क्षेत्र में अलाव एवं कंबल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
- सभी चौक-चौराहा पर निर्बाध रूप से जलायें अलाव
- पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगेगा विशेष राजस्व शिविर
धनबाद। बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव के उचित प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एनडीसी अनुज बांडो, सभी बीडीओ व सीओ को अपने अपने क्षेत्र में अलाव एवं कंबल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी बीडीओ अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर कंबल वितरण सुनिश्चित करेंगे। सभी सीओ अपने क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करेंगे।उन्होंने जरूरतमंदों एवं बेघर लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया।
तीन प्रखंडों में लगेगा विशेष कैंप
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने के उद्देश्य से तीन प्रखंडों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा। डीसी ने बताया कि धनबाद, गोविंदपुर एवं बलियापुर प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें रैयतों से संवाद स्थापित करते हुए उत्तराधिकारी बंटन नमा के तहत उन्हें दाखिल खारिज कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। डीसी ने बताया कि 21 दिसंबर को उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा के नेतृत्व में धनबाद, 23 दिसंबर को एसी श्याम नारायण राम के नेतृत्व में गोविंदपुर तथा 26 दिसंबर को एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार के नेतृत्व में बलियापुर में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए किया जायेगा.