धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की अन्य फरियादें
डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनी तथा उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
- पंजी टू से मां का नाम हटाने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराने की गुहार लेकर पहुंचे लोग
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनी तथा उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
धनबाद: डीसी की अनुशंसा पर तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए तीन खिलाड़ियों को मिले ढाई-ढाई लाख रुपये
झरिया से आए एक फरियादी ने डीसी को बताया कि पहले ऑनलाइन पंजी टू में उनकी मां का नाम था। बाद में उसे हटा दिया। त्रुटि में सुधार करने का आवेदन देने पर सुधार नहीं कर, नाजिर द्वारा परेशान किया जा रहा है। मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए उपायुक्त ने झरिया के सीओ को फोन कर महिला का नाम कैसे हटा उसकी जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।इसी प्रकार एक फरियादी ने बताया कि गोविंदपुर बागसुमा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उनकी बच्ची का एडमिशन लेने में वार्डन आनाकानी कर रही है। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
एक फरियादी ने बताया कि उनकी रैयती जमीन पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया गया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जमीन सरकारी नहीं है। सरकारी जमीन का बोर्ड हटा दिया गया। इसके बाद उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दायर कर परेशान किया जा रहा है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन, सोलर पंप लगाने, झूठे मुकदमे में फंसाने, जान से मारने की धमकी देने, सिंचाई के लिए साधन मुहैया कराने, जमीन पर अवैध कब्जा करने, रास्ता बंद करने, सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।