धनबाद: बीजेपी एमएलए राज सिन्हा कोरोना निगेटिव हुए,सदर अस्पताल में सिलेंडर के लिए देंगे 10 लाख
बीजेपी एमएलए राज सिन्हा कोरोना नेगेटिव हो गये हैं। हालांकि अभी भी उन्हें हल्की खांसी और कमजोरी भी है। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी भी दवा ले रहे हैं। सुबह शाम भाप भी ले रहे हैं। एमएलए राज सिन्हा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इसके बाद से घर में आइसोलेट हैं।
धनबाद। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा कोरोना नेगेटिव हो गये हैं। हालांकि अभी भी उन्हें हल्की खांसी और कमजोरी भी है। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी भी दवा ले रहे हैं। सुबह शाम भाप भी ले रहे हैं। एमएलए राज सिन्हा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इसके बाद से घर में आइसोलेट हैं।
एमएलए ने कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी को देखते हुए और सदर अस्पताल में आईसीयू के लिए वहां भी 50 आक्सीजन सिलिंडर के लिए 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की बात कही है। उन्होंने एसएनएमएमसीएच के लिए हाई प्रेशर ऑक्सीजन सिलेंडर व उससे जुड़े उपकरणों के लिए ₹1000000 अपने विधायक निधि से दिया था। सिन्हा ने कहा है कि सदर अस्पताल में कोरोना प्रभारी राजकुमार से उनकी बातचीत हुई। उन्होंने सिविल सर्जन से भी इस संबंध में बातचीत की। कहा कि वे लोग समय निर्धारित करें राशि की अनुशंसा कर देंगे।
हैदराबाद में इलाजरत हैं इंद्रजीत महतो
कोरोना संक्रमित होने के बाद सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो अभी भी हैदराबाद में इलाजरत हैं। जेएमएम एमएलए मथुरा प्रसाद महतो पिछली बार वो भी पाजिटिव होने की वजह से संभवतः इस बार लोगों से मिलने जुलने के बजाय टेलीफोन पर बातचीत कर रहे हैं। एमपी पीएन सिंह ने भी दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए और कोविड-19 प्रीटोकॉल को मानते हुए अपने आप को अपने आवास में बंद कर लिया है। एमपी भी एक बार पॉजिटिव हो चुके हैं।कोरोना के कारण बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने भी घूमना फिरना बंद कर दिया है। लोगों से ज्यादा मेलजोल भी अभी बंद किए हुए हैं। उनके इलाके में कोई कोविड-19 केयर सेंटर भी नहीं है।
झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह एक्टिव
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह एक्टिव हैंष वह झरिया से धनबाद सदर अस्पताल तक का दौरा पिछले दो दिनों में कर चुकी हैं।