धनबाद: कांग्रेस ऑफिस खुलवाने को लेकर पार्टी नेताओं का डेलीगेशन झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से मिला
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का जिला कांग्रेस ऑफिस खुलवाने को लेकर झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात की। रघुकुल स्थित एमएलए आवास में कांग्रेस नेताओं ने सील पड़े कांग्रेस ऑफिस खुलवाने के लिए पार्टी व सरकार लेवल पर पहल की मांग की।
धनबाद। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का जिला कांग्रेस ऑफिस खुलवाने को लेकर झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात की। रघुकुल स्थित एमएलए आवास में कांग्रेस नेताओं ने सील पड़े कांग्रेस ऑफिस खुलवाने के लिए पार्टी व सरकार लेवल पर पहल की मांग की।
शशि प्रकाश सिंह बने धनबाद के डीडीसी
झरिया एमएलए आवास रघुकुल में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने एवं जिला कार्यालय को खुलवाने को लेकर चर्चा की। जिला प्रशासन के अनावश्यक एवं असहयोगात्मक कदम के कारण 11 वर्ष से बंद पड़े धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय खुलवाने के अभियान का 12 वां दिन है। धनबाद जिला कांग्रेस के युवा साथियों के सहयोग से 70+ से अधिक आयु वाले कांग्रेसियों एवं सोशल एक्टिविस्टों द्वारा धनबाद जिला कांग्रेस खुलवाने के अनवरत अभियान के तहत सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
ने ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी, मन्नान मल्लिक, पूर्व जिला अध्यक्ष-सह-पूर्व मंत्री व पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक, झरिया - सह - सचेतक , झारखंड सरकार से वार्ता के बाद बैठक की।
बैठक में निणर्य लिया गया कि मधुबन, पारसनाथ में 20 फरवरी से आयोजित होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में ,बंद पड़े जिला कांग्रेस कार्यालय का, मुद्दा उपरोक्त सम्मानित नेतृत्वकर्ताओं द्वारा उठाया जायेगा।उपरोक्त तीनों नेताओं के संगठन हित में सोच एवं प्रयास को प्रतिनिधिमंडल ने सराहा और सम्मान व्यक्त किया। वे सभी कार्यालय खुलवाने की दिशा में सक्रिय हैं। बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री - सह - धनबाद जिला प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संबंधित मुद्दे पर उनका कार्यकलाप सकारात्मक है।
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से आग्रह और उम्मीद किया गया कि वे संगठन हित में त्वरित निर्णय लें। संबंधित मुद्दा उनके मंत्रालय से ही संबंधित है।अभियान को जिला कांग्रेस कार्यालय के खुलने तक गांधीवादी तरीके से अनवरत संचालित करने का निर्णय लिया गया। प्रतिनिधिमंडल में अनिल पांडेय, मोख्तार खान, सतीश रजक, किशोर कुमार, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, भोला सिंह तथा रामजी सिंह शामिल थे।