धनबाद: अमन गैंग के छोटू ने कतरास के मोबाइल कारोबारी जय राजगढि़या से मांगी 50 लाख रंगदारी
एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंर समेत चार लोगों की मर्डर के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर सह शूटर अमन सिंह के नाम पर कतरास के मोबाइल कारोबारी जय राजगढि़या से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है।
धनबाद। एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंर समेत चार लोगों की मर्डर के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर सह शूटर अमन सिंह के नाम पर कतरास के मोबाइल कारोबारी जय राजगढि़या से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है।
धनबाद: कांग्रेस ऑफिस खुलवाने को लेकर पार्टी नेताओं का डेलीगेशन झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से मिला
जय को वाट्सएप कॉल रंगदारी मांगी जा रही है। धमकी दी जा रही है। इससे से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है। राजगढि़या का कतरास व धनबाद में मोबाइल का प्रतिष्ठान है। जय राजगढि़या बुधवार को बाघमारा एसडीपीओ ऑफिस में एसएसपी संजीव कुमार से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
जय ने अपने मोबाइल पर आये वाट्सएप मैसेज एसएसपी को दिखाया। इसमें कई बार धमकियां दी गई है। वह फोन नंबर भी उपलब्ध कराया, जिससे रंगदारी मांगी जा रही है। जय ने कहा कि काल करने वाला अपने को अमन सिंह गैंग का छोटू बता रहा है। उसका कहना था कि अमन भैया धनबाद जेल आ गये हैं, पैसा पहुंचा दीजिए। अब तुमसे प्यार की भाषा से बात नहीं गोली की भाषा से बात करेंगे। थाना में जाकर एफआईआर करो और अपनी सुरक्षा बढ़ाओ। धमकी देने वाला बोल रहा था कि तुम्हारा सारा लोकेशन मेरे पास है।
जय ने बताया कि अब तक 10-12 बार फोन आ चुका है। मैसेज लगातार आ रहा है। 13 फरवरी को अंतिम बार वाट्सएप काल कर कहा गया किकि तुम्हारे ऊपर लड़का चढ़ा दिए हैं। गोली खाने के लिए तैयार रहो।
पांच दिन में सलाखों के पीछे होंगे क्रिमिनल
एसएसपी ने कहा कि अमन गैंग के 90 परसेंट लोग जेल में बंद हैं। धमकी देने वाले की खोजबीन की जा रही है। पांच दिनों के भीतर क्रिमिनल सलाखों के भीतर होंगे।