Dhanbad:महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रही दीक्षा महिला मंडल: ढुल्लू महतो
बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद के एमपी ढुल्लू महतो ने किया। एमपी के साथ उनकी वाइफ सावित्री देवी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता व उनकी वाइपमिली दत्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलन कर आनंद मेले का शुभारंभ किया।

धनबाद। बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद के एमपी ढुल्लू महतो ने किया। एमपी के साथ उनकी वाइफ सावित्री देवी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता व उनकी वाइपमिली दत्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलन कर आनंद मेले का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें:आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए डॉक्टर विवेक कुमार
ANAND MELA 2024: A CELEBRATION OF JOY AND ACHIEVEMENT
— Bharat Coking Coal Limited (@BCCLofficial) December 24, 2024
The vibrant Anand Mela 2024, organised by BCCL Deeksha Mahila Mandal, was inaugurated today at Koyla Nagar, Dhanbad, by Shri Dulu Mahato, Honourable Member of Parliament, Dhanbad.
The event began with the release of a… pic.twitter.com/Ybi6CcWiwD
मौके पर दीक्षा महिला मंडल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में एमपी ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीक्षा महिला मंडल के प्रयास महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे है।धनबाद व आसपास की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रही है। एमपी ढुल्लू महतो की वाइफ सावित्री देवी ने संबोधित करते हुए दीक्षा महिला मंडल के कार्यों की सराहना की।
सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं महिलाएं : सीएमडी
आनंद मेला में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. धनबाद व आस-पास की महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ व स्वावलंबी बनाने व महिला सशक्तीकरण को लेकर दीक्षा महिला मंडल की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
महिला सशक्तीकरण को समर्पित है आनंद मेला : मिली दत्ता
बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि आनंद मेला महिला सशक्तीकरण को समर्पित है। मेला का प्रयोजन नारी सशक्तीकरण, समाज में कौशल विकास व गरीब एवं असहायों की मदद करना है। इसलिए मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जायेगा, ताकि क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके।
मौके पर टुंडी एमएलए मथुरा महतो, बाघमारा एमएलए शत्रुघ्न महतो, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन, बोकारो एसपी मुकेश कुमार, सीबीआइ एसपी पीके झा के अलावा बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी संजय कुमार सिंह, शंकर नागाचारी, सीवीओ अमन राज आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह की मेजबानी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास के साथ-साथ सचिव चेतना कुमार व अर्चना राय ने आदि ने किया।
पुलिसकर्मी व स्टूडेंट्स को टेबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर किया पुरस्कृत
दीक्षा महिला मंडल द्वारा आनंद मेला के अवसर पर उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए धनबाद पुलिस बल के दो सदस्यों को 5100 रुपये व प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डीएसपी ट्रेनी अर्चना स्मृति खलको व पुलिस कांस्टेबल, मीडिया सेल राजीव कुमार सिंह शामिल है। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट्स शालिनी कुमारी (95.4%) , रवि रंजन पांडे (95.4%) व फिजा फातिमा (98%) आदि को टेबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
महिला क्लबों का थीम वेस्ट स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
आनंद मेला में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की 14 महिला क्लबों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित स्टॉल लगाये गये थे। यह आकर्षक का केंद्र बना रहा। दीक्षा महिला मंडल की हरियाली थीम, प्रगति और मुस्कान महिला समिति की ढाबा थीम, प्रेरणा महिला समिति की पंजाबी थीम, आशा किरण समिति की पतंग और मकर संक्रांति थीम, सीआइएसएफ की मिलेट्स थीम समेत अन्य महिला समितियों की आकर्षक थीम शामिल है। प्राइवेट उद्योगों के स्टॉल भी मेले का आकर्षण बने। इन स्टॉलों में हस्तनिर्मित उत्पाद, खाद्य सामग्री और सांस्कृतिक परिधान उपलब्ध है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
आनंद मेला में आयोजित स्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र रहा। इस मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग समाज कल्याण के कार्यों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जायेगा। बीसीसीएल परिवार ने धनबाद के नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेले में भाग लें और इसे सफल बनाएं, ताकि समाज सेवा में योगदान दिया जा सके।
फरमाइशी गीतों पर झूमीं महिलाएं
आनंद मेला में दीक्षा महिला मंडल मुख्यालय के एक स्टॉल पर लोगों की फरमाइश पर गीत बजाये जा रहे थे. जो आकर्षक के केंद्र रहा। लोग एक दूसरे को समर्पित अपनी पसंद के गीत बजवाये। बीसीसीएल के जीएमपी विद्युत साहा ने एक भोजपुरी के गीत बजवाया जिस पर पर दीक्षा महिला मंडल की पूरी टीम व महिलाएं खूब झूमीं।