धनबाद: पुलिस लाइन के तीनों सार्जेंट मेजर के बीच कार्यों का विभाजन 

एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में तीनों सार्जेंट मेजर के कार्यों बंटवारा कर दिया है। तीनों को अलग- अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऐसे में अब कोई भी सार्जेंट मेजर अपने दायित्वों को लेकर एक दूसरे पर फेंकाफेंकी नहीं कर पायेंगे। पुलिस लाइन का काम सुचारु रुप से चल पायेगा।

धनबाद: पुलिस लाइन के तीनों सार्जेंट मेजर के बीच कार्यों का विभाजन 
  • एसएसपी ने तीनों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी 

धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में तीनों सार्जेंट मेजर के कार्यों बंटवारा कर दिया है। तीनों को अलग- अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऐसे में अब कोई भी सार्जेंट मेजर अपने दायित्वों को लेकर एक दूसरे पर फेंकाफेंकी नहीं कर पायेंगे। पुलिस लाइन का काम सुचारु रुप से चल पायेगा।

यह भी पढ़ें:झारखंड: इंडिगो को देवघर से कोलकाता का मिला टाइम स्लाट,  एयरपोर्ट उदघाटन के बाद शुरु होगा प्लेन का परिचालन
अरुण किशन

महिला पुलिस कांस्टेबल के आरोप व अन्य विवादों में फंसे सार्जेट मेजर का पर कतर दिया है। अब अरुण किशन को ट्रैफिक के अलावा सीएम जनसंवाद, सूचनाधिकार अधिनियम 2006 से संबंधित, आम चुनाव से संबंधित, रक्षित अवर निरक्षक द्वितीय से संबंधित कार्यों का निष्पा दन करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

दीपक कुमार प्रसाद
सार्जेट मेजर फस्ट दीपक कुमार प्रसाद को रक्षित अवर निरीक्षक प्रथम से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना, दिवा कार्यालय से विधि व्यवस्था के लिए बलों की प्रतिनियुक्ति, बहाली, सीधी या अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से जुड़े कार्य, अवकाश शाखा, पुलिस केंद्र से संबंधित कार्य, निर्गत शाखा से संबंधित कार्य, परिवहन शाखा से संबंधित कार्य, वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण, वेतन त्रुटि में सुधार, वर्दी भत्ता से संबंधित कार्य के अलावा हाई कोर्ट से संबंधित कार्यों का निष्पादन कराना , सभी संवर्ग के पुलिसकर्मियों को एसीपी, एमसीपी, से संबंधित कार्य तथा उपष्कर शाखा की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

उमेश उरांव
सार्जेट मेजर उमेश उरांव को शस्त्रागार व आयुद्ध कार्यशाला की देखरेख एवं संबंधित कार्यों का निष्पादन करना, कोर्ट के आदेश के आलोक में विभिन्न कांडों में जब्त शस्त्रों की जांच एंव जांच प्रतिवेदन देने का कार्य, सेवा पुस्तिका शाखा एंव सेवा पुस्तिका सत्यापन से संबंधित कार्यों विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराने एंव विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण में भेजने में अनुपालन कराने काकार्य, भवन शाखा व सीपीएस कैंटीन से संबंधित कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है। 
सार्जेंट मेजर अरुण किशन पर लगे थे कई आरोप
सार्जेंट मेजर अरुण किशन पूर्व में पुलिस लाइन का अधिकांश कार्य खुद देख रहे थे। दो माह पहले एक महिला कांस्टेबल ने अरुण किशन पर गंभीर आरोप लगाये थे। महिला कांस्टेबल का का गर्भपात हो गया था। रूरल एसपी के आदेश पर भी सार्जेंट मेजर अरुण किशन कांस्टेबल को लाइन क्लोज नहीं किये थे। इस मामले में एसएसपी केआदेश पर सार्जेट मेजर अरुण किशन के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चल रही है।