झारखंड: पुलिसकर्मियों को प्रोमोशन के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने मांगा मनोनयन
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिस कांस्टेबल और हवलदार से एसआई में प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों का मनोनयन उपलब्ध कराने को कहा है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी समेत अन्य कमांडेंट को पत्र लिखा है।
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिस कांस्टेबल और हवलदार से एसआई में प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों का मनोनयन उपलब्ध कराने को कहा है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी समेत अन्य कमांडेंट को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: पुलिस लाइन के तीनों सार्जेंट मेजर के बीच कार्यों का विभाजन
15 दिनों के अंदर मांगा गया है मनोनयन
पुलिस हेडक्वार्टर ने द्वारा प्रोमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों का 15 दिनों के अंदर मनोनयन मांगा गया है।आदेश में कहा गया है कि जिला बल इकाई के अलावा उत्पाद विभाग सीबीआई में विचारण परिधि में आने वाले कांस्टेबल संबंध में भी मनोनयन उपलब्ध कराया जाए। मनोनयन कराते समय यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विचारण परिधि में आने वाला एक भी कांस्टेबल छूट ना जाए।