इंडिगो को देवघर से कोलकाता का मिला टाइम स्लाट, एयरपोर्ट उदघाटन के बाद शुरु होगा प्लेन का परिचालन
बाबानगरी देवघर एयरपोर्ट से प्लेन के उड़ान भरने की संभावित डेट 12 जुलाई है। पीएम नरेंद्र 12 जुलई को देवघर एयरपोर्ट में व देवघर एम्स के ओपीडी का भी उदघाटन करेंगे। हालांकि अभी इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक लेवल पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है।
- देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई
- पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के साथ-साथ एम्स के आइपीडी का भी करेंगे उदघाटन
- उदघाटन की ऑफिसियल घोषणा अभी नहीं हुई
देवघर। बाबानगरी देवघर एयरपोर्ट से प्लेन के उड़ान भरने की संभावित डेट 12 जुलाई है। पीएम नरेंद्र 12 जुलई को देवघर एयरपोर्ट में व देवघर एम्स के ओपीडी का भी उदघाटन करेंगे। हालांकि अभी इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक लेवल पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है।
यह भी पढ़ें:झारखंड कैडर के आइपीएस माइकल राज एस की सेंट्रल डिपुटेशन की अवधि एक साल और बढ़ी
गवर्नमेंट लेवल पर ऑफिसयल घोषणा के बाद ही डेट पता चल सकता है। कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही डेट की सूचना सार्वजनिक हो जायेगी। इंडिगो को देवघर से कोलकाता का टाइम स्लाट मिल गया है। हो सकता है कि उदघाटन के दिन ही सुबह 10:25 में देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान की शुरूआत हो जाए। इंडिगो एयरलाइंस के अफसर देवघर में अपनी गतिविधि बढ़ा दिए हैं। इंडिगो को एयरपोर्ट पर आफिस भी मिल गया है।
संभवाना है कि दो या तीन जुलाई को देवघर के बिजनसैन, इंडस्ट्र्लिस्ट और कुछ खास वर्ग के लोगों से संवाद करें, यहां की संभावनाओं को तलाशेंगे। देवघर शहर के लोगों को किस तरह अधिक से अधिक सुविधा मिले, इन सारी संभावनाओं पर बातचीत होगी। यहां किस तरह के पैसेंजर मिलेंगे और कहां-कहां के पैसेंजर मिलेंगे इन संभावनाओं को तलाशने के बाद ही एयरलाइंस अपनी अगली रणनीति बनायेगा। एयरलाइंस के एक अफसर ने बुधवार को देवघर ने चैंबर के कुछ लोगों से बातचीत किया। बताया जाता है कि जल्द ही दूसरी एयरलाइंस भी यहां आयेगी। एयरपोर्ट आथरिटी से बातचीत चल रही है। एयरपास पर भी काम चल रहा है।