धनबाद: सेल के जीतपुर-चासनाला रोपवे लाइन की डोली टाटा DAV स्कूल पर गिरी, बड़ा हादसा टला
सेल की जीतपुर कोलियरी से चासनाला कोलियरी कोयला लेकर जा रही रोपवे की डोली अचानक तीन नंबर डुमरी के पास गिर गई। डोली के गिरने से कई दुकान और घरों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। डोली गिरने के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
धनबाद। सेल की जीतपुर कोलियरी से चासनाला कोलियरी कोयला लेकर जा रही रोपवे की डोली अचानक तीन नंबर डुमरी के पास गिर गई। डोली के गिरने से कई दुकान और घरों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। डोली गिरने के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जीतपुर से चासनाला जा रही थी डोली
जीतपुर कोलियरी से रोपवे की डोली के माध्यम से कोयला चासनाला कोलियरी भेजा जाता है। डोली चक्का में लगे मोटे लोहे के रस्सा से फिसल गया। इसके बाद डोली नीचे गिरकर टाटा डीएवी जामाडोबा स्कूल की दीवार को तोड़ दी। बगल के मंगल सिंह की दुकान को भी नुकसान पहुंचा। दुकान में रखे फ्रिज, जेरॉक्स मशीन आदि सामान टूट गये। लगभग एक लाख का नुकसान हुआ। डोली के गिरने से जसवंत सिंह के घर की दीवार, गुरमुख सिंह के घर का पिलर, अवतार सिंह के घर की दीवार टूट गई। गोकुल सिंह के बागान में लगे पेड़, पौधे और बिजली के तार भी टूट गये।
इलाके की बिजली
घटना के बाद से एरिया की बिजली ठप हो गई। जानकारी पाकर सेल के कर्मी मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य के लिए पहुंचे। लोकलय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर काम करने से रोक दिया। लोग सेल के अफसर को बुलाने की मांग कर रहे थे।