धनबाद: धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, निकली तिरंगा यात्रा
कोयला राजधानी धनबाद में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुआ। डीसी संदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया व परेड की सलामी ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुआ। डीसी संदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया व परेड की सलामी ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा पूजा टाकीज चौक से शुरू होकर बेकारबांध, सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चाैक पर यात्रा समाप्त हुई। एबीवीपी के अंशु तिवारी ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सभी को राष्ट्र के प्रति प्रेम, आदर, सम्मान भावना से जोड़ना है। हमारी राष्ट्रीयता सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त ही नहीं, बल्कि वर्ष के 365 दिन बनी रहनी चाहिए। इसके साथ ही हमेशा अपने देश के प्रति जागरूक रहना चाहिए। देश के युवाओं को राजनीतिक माहौल से दूर रहकर राष्ट्र के हित में आगे आना चाहिए।
कोयला भवन में डीटी ने फहराया झंडा
गणतंत्र दिवस पर बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में डीटी चंचल गोस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जियलगोरा स्टेडियम, में आयोजित केंद्रीय समारोह में डीटी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह में डीपी पीवीकेआरएम राव, सीवीओ कुमार अनिमेश, सीआइएसएफ के डीआइजी विनय काजला, समेत अन्य उपस्थित थे।
डीएमसी ने ली स्वच्छ, प्रदूषणमुक्त धनबाद की शपथ
नगर निगम और झमाडा में नगर आयुक्त सह प्रभारी एमडी झमाडा सत्येंद्र कुमार, इनकम टैक्स ऑफिस में में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर राजीव सिन्हा, जेएसपीसीबी ऑफिस में क्षेत्रीय पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया। नगर निगम में ध्वजारोहण करते हुए नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने सभी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी प्रण लें कि धनबाद को स्व्च्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर रैंक दिलायेंगे। हर गली मोहल्ले को साफ-सुथरा करना है। इस अवसर पर उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस, सिटी मैनेजर आनंद राज, मीणा मिंज, कुणाल कुमार सिंह, शब्बीर आलम, प्रेम प्रकाश आदि उपस्थित थे।
इनकम टैकस की ओर से खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इनकम टैक्स ऑफिस में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। पिछले दिनों बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं हुई थीं। इसमें कई खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं। इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी सीआइटी राजीव सिन्हा, सहायक आयकर आयुक्त शशि रंजन, आइटीओ हेडक्वार्टर आरके गर्ग, आइटीओ रामाधीन दास, धनंजय शर्मा उपस्थित थे।
अनुमंडल में एसडीएम प्रेम तिवारी ने तिरंगा फहराया
धनबाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रेम तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह धनबाद के डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार भी शरीक हुए।
आरोग्य भारती ऑफिस में जेपीएन सिंह ने ध्वजारोहन किया
आरोग्य भारती धनबाद महानगर कार्यालय में जय प्रकाश नारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस, स्कूलस कॉलेज व इंस्टीच्युट में तिरंगा फहराया गया।