धनबाद: CIMFR में खुला फैसिलिटेशन सेंटर, इस ई-बाजार में मिलेंगे गांव में बने सामान
देश के टॉप रिसर्च इकाई में शुमार केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) के साइंटिस्ट ने फैसिलिटेशन सेंटर विकसित किया है। डिनोबिली स्कूल के पास इस सेंटर में ग्रामीण ई बाजार की शुरुआत की गई है। ग्रामीण ई बाजार से गांव में बनने वाले कृषि उत्पाद, हस्तकरघा के आइटम, हर्बल प्रोडक्ट और औषधि को ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से बाजारों में लाने की तैयारी की गई है।
धनबाद। देश के टॉप रिसर्च इकाई में शुमार केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) के साइंटिस्ट ने फैसिलिटेशन सेंटर विकसित किया है। डिनोबिली स्कूल के पास इस सेंटर में ग्रामीण ई बाजार की शुरुआत की गई है। ग्रामीण ई बाजार से गांव में बनने वाले कृषि उत्पाद, हस्तकरघा के आइटम, हर्बल प्रोडक्ट और औषधि को ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से बाजारों में लाने की तैयारी की गई है।
आइटी मिनिस्टरी का है प्रोजेक्ट
सिम्फर डायरेक्टर डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया सेंट्रल की इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की ओर से यह प्रोजेक्ट सिंफर को सौंपा गया था। इसके तहत फैसिलिटेशन सेंटर सेंटर पर गांव के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। गांव के किसान समेत कोई भी अगर सिंफर के साइंटिस्ट्स से किसी भी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहेंगे तो इसके लिए भी सीधे संबंधित साइंटिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
फैसिलिटेशन सेंटर पर कंप्यूटर और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गयी है। सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट की ओर से चल रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन योजनाओं से जुड़ने में एक्सपर्ट मदद भी करेंगे। आईटी और आईओटी आधारित प्रोडक्ट डेवलप करने में सिंफर के साइंटिस्ट युवाओं की मदद करेंगे। साइंटिस्ट की ओर से किसानी को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी का अध्ययन व उनका टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। यानी ऑफ़ सीजन में भी किस तरह के फसल उपजाये जा सकते हैं। इस बारे में भी साइंटिस्ट गांव के लोगों को बतायेंगे।