धनबाद:कोरोना वायरस संक्रमण का भय, Saraidhela Police Station में पब्लिक एंट्री बैन, ड्राप बाक्स में जमा हो रहा कंपलेन लेटर

श के साथ-साथ कोयला राजधानी धनबाद में भी कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर हाइ स्पीड में हैं। आम व खास के सात पुलिस प्रशासन के लोग भी एहतियात के तौर पर अब सावधानी बरतने लगे हैं। संक्रमण फैलाव रोकने के लिहाज सरायढेला पुलिस स्टेशन में अब आम पब्लिक की भी इंट्री पर रोक लग गई है। 

धनबाद:कोरोना वायरस संक्रमण का भय, Saraidhela Police Station में पब्लिक  एंट्री बैन,  ड्राप बाक्स में जमा हो रहा कंपलेन लेटर

धनबाद। देश के साथ-साथ कोयला राजधानी धनबाद में भी कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर हाइ स्पीड में हैं। आम व खास के सात पुलिस प्रशासन के लोग भी एहतियात के तौर पर अब सावधानी बरतने लगे हैं। संक्रमण फैलाव रोकने के लिहाज सरायढेला पुलिस स्टेशन में अब आम पब्लिक की भी इंट्री पर रोक लग गई है। 
सरायढेला पुलिस स्टेशन में किसी भी तरह की कंपलेन लेकर आने वाले लोगों को बाहर रखे कंपलेन बॉक्स में ही अपनी कंपलेनले टर डाल कर लौटना पड़ रहा है। पुलिस उसे रिसीविंग नहीं दे रही है। कंपलेन बॉक्स में डाले गये लेटर को पुलिस दस्ताना पहनकर खोलती है। इसके बाद जरूरत के आधार पर कार्रवाई शुरू की जाती है। पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगाकर प्रवेश निषेध किया गया है।पुलिस स्टेशन के बाहर ही कंपलेन बॉक्स रखे गये हैं। कंपलेन बॉक्स से थोड़ी दूर पर एक पुलिस अफसर की ड्यूटी लगी है। कोई भी व्यक्ति कंपलेन लेकर पहुंच रहा है तो दूर से ही वह अपनी कंपलेन पुलिस को सुना रहा है। इसके बाद बॉक्स में अप्लीकेशन डालकर बाहर से ही लौट जाता है।इसके बाद पुलिस अफसर बॉक्स अप्लीकेशन निकालकर कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अफसरों को जरुरत के अनुसार मौके पर जांच के लिए स्पॉट पर भेजा जा रहा है। 
कोरोना से पुलिस वालों के बजाय के लिए यह उपाय इसलिए किया गया है। कोरोना की पहली लहर में सरायढेला पुलिस स्टेशन के दर्जनभर पुलिसकर्मी संक्रमित हो गये थे। ऐसे में दूसरी लहर में पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस हेडक्वार्टर ने स्टेट के  पुलिसकर्मियों को कोरोना को लेकर अलर्ट किया है। इसके बाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने भी जिला के सभी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व ऑफिसर इंचार्ज को पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी है। पुलिस स्टेशन में रहकर भी मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने से समेत सभी तरह की सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले एक बार में कई लोग सीधे किसी मामले को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाते थे। अब कोरोना से बचावको लेकर आम पब्लिक को पुलिस स्टेशन में इंट्री नहीं है। पब्लिक अपनी कंपलेन लेटर एक बॉक्स में डालकर चले जाते हैं। इसके बाद पुलिस कंपलेन लेटर के आधार पर कंपलेनेंट के घर व मौके पर जाती है।