धनबाद: गैंगस्टर अमन सिंह गैंग को चोरी का बाइक मुहैया कराने वाले पांच अरेस्ट, 11 बाईक बरामद
धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कोयलांचल में एक्टिव गैंगस्टर अमन सिंह व अन्य संगठित गिरोह को क्राइम करने के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले गैंघ का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच मेंबर्स को अरेस्ट कर चोरी की 11 बाइक बरामद की है। बाइक चोरों का यह गैंग कई जिलों में एक्टिव है।
धनबाद। धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कोयलांचल में एक्टिव गैंगस्टर अमन सिंह व अन्य संगठित गिरोह को क्राइम करने के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले गैंघ का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच मेंबर्स को अरेस्ट कर चोरी की 11 बाइक बरामद की है। बाइक चोरों का यह गैंग कई जिलों में एक्टिव है।
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि क्राइम में इस्तेमाल होने वाले बाइक के संदर्भ में पुलिस की एक स्पेशल टीम के द्वारा छानबीन की गयी। पुलिस जांच में पता चला कि धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के क्रिमिनल गैंग बनाकर बाइक चोरी कर रहे हैं। इस क्रम में कुछ साक्ष्य मिले हैं कि इस गैंग के द्वारा संगठित गिरोह को क्राइम करने के लिए चोरी का बाइक उपलब्ध कराया जाता था।उन्होंने बताया की कतरास रामकनाली का प्रिंस कुमार और गद्दी मोहल्ला कतरास का रिषभ गुप्ता, नावाडीह बोकारो का परमेश्वर कुमार उर्फ़ लक्ष्मण कुमार और कामेश्वर कुमार और निमियाघाट गिरिडीह का बिनोद राय को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से 13 मास्टर चाभी और 12 मोबाइल भी जब्त की है।
अमन सिंह गैंग को संगठित क्राइम के लिए देता था चोरी की बाइक
एसएसपी ने बताया की चोरी की बाइक को संगठित अपराध कर्मियों को अपराध के लिए भी दी जाती थी। इसके कई साबुत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द इस गिरोह का भी पर्दाफाश करेगी। उन्होंने बताया कि रिषभ गुप्ता चोरी की बाइक अमन सिंह गैंग को क्राइम के लिए मुहैया कराता था।यह अमन गैंग के लिए ये काम करता है।
एसएसपी ने बताया कि अब पुलिस की स्पेशल टीम यह पता कर रही है कि इन बाइक चोरों के द्वारा किस किस घटना में किस गैंग को बाइक उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि अलग अलग क्षेत्र से पांच बाइक चोर को अरेस्ट किया गया है चोरों पास से 11 चोरी का बाइक भी बरामद किया गया है। इनके पास से डुप्लीकेट चाभियां भी बरामद हुई हैं।