धनबाद: राजगंज में जीटी रोड पर टेलर के पीछे से फोर्स ट्रैक्स क्रूजर सवारी गाड़ी ने मारी टक्कर, 4 की मौत, तीन जख्मी
राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में एनचए-2 जीटी रोड पर चाली बंगला के समीप बुधवार की आधी रात बाद रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गयी है। तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। यूपी के बनारस से बंगाल जा रही फोर्स ट्रैक्स क्रूजर सवारी गाड़ी ने आगे जा रही टेलर में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है।
- बनारस से काम कर गाड़ी से वापस लौटे रहे थए अपने-अपने घर
धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में एनचए-2 जीटी रोड पर चाली बंगला के समीप बुधवार की आधी रात बाद रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गयी है। तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। यूपी के बनारस से बंगाल जा रही फोर्स ट्रैक्स क्रूजर सवारी गाड़ी ने आगे जा रही टेलर में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद राजगंज पुलिस पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भिजवाया।
जीटी रोड चाली बंगला के समीप स्पीड से तोपचांची की ओर से आ रही फोर्स ट्रैक्स क्रूजरसवारी गाड़ी ने आगे जा रही टेलर में टक्कर मार दी। हादसे मे फोर्स ट्रैक्स क्रूजर पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजगंज पुलिस ने सभी मृतकों व घायलों को धनबाद भेज दिया। घटना के बाद लगभग तीन घंटा तक एनएच-2 का दोनों लेन में पूरी तरह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहन को रोड से हटाया, इसके बाद रोड पर आवागमन शुरू हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर्स ट्रैक्स क्रूजर सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये हैं। फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में सवार नौ लोग बनारस में बिल्डिंग निर्माण में काम करते थे।ये अपने घर जाने के लिए निकले थे। जीटी रोड राजगंज के चाली बंगला के समीप फोर्स ट्रैक्स क्रूजर अनकंट्रोल हेकर आगे जा रही ट्रेलर में जाकर टक्कर मार दी।टक्कर से फोर्स ट्रैक्स क्रूजर के परखच्चे उड़ गये। घायलों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH) धनबाद में चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के बनारस के ड्राइवर राहुल पांडेय, पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के सलीम शेख और पाकुड़ के महेशपुर के रहनेवाले अतिकुल शेख व अंजारुल शेख की मौत मौके पर मौत हो गयी है। वीरभूम जिला के पाइकोर के नवीर शेख, कोलहपुर की महिला रोहिया बीबी (पति लालटू शेख), जबीर और पाकुड़ के महेशपुर के मंजारुल शेख, महिला हासी बीबी(पति सिंटू शेख) घायल हैं। दोनों महिला और जबीर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।