धनबाद: 13 फरवरी से राम राज मंदिर चिटाही धाम में होगा ऐतिहासिक नौ दिवसीय महायज्ञ
श्रीश्री राम राज मंदिर चिटाही धाम में 13 फरवरी से ऐतिहासिक नौ दिवसीय महायज्ञ होगा। महायज्ञ का समापन 21 फरवरी को होगा।13 फरवरी को कलश यात्रा के सात महायज्ञ प्रारंभ होगा।
- हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक क्विंटल गुलाब की होगी पुष्प वर्षा
- प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के साथ-साथ प्रसिद्ध कलाकार खेसारी लाल का होगा कार्यक्रम
- मुख्य यजमान एमएलए ढुल्लू महतो व उनके बड़े भाई ने बैठक कर लिया राय मशविरा
धनबाद। श्रीश्री राम राज मंदिर चिटाही धाम में 13 फरवरी से ऐतिहासिक नौ दिवसीय महायज्ञ होगा। महायज्ञ का समापन 21 फरवरी को होगा।13 फरवरी को कलश यात्रा के सात महायज्ञ प्रारंभ होगा। भव्य कलश यात्रा में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं। भव्य कलश यात्रा 13 फरवरी 2021 को प्रातः 6:00 बजे तेलमच्चो ब्रिज से प्रारंभ होकर श्री रामराज मंदिर चिटही धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
विराट शोभा यात्रा में होंगे आकर्षण का केंद्र
राजस्थान जयपुर के हिंदू जिया बैंड,कोलकाता एवं चंदन नगर से आने वाले कलाकार के शोभायात्रा में शामिल होकर अपने आकर्षक प्रस्तुति देंगे। कोलकाता इलाहाबाद और कानपुर के कलाकारों के द्वारा धार्मिक झांकी की प्रस्तुति होगी।सारण बैंड चास, गुमला आदिवासी ढोल,टुंडी आदिवासी ढोल, पुरुलिया छौ नृत्य के साथ 41 घोड़े और 11 ऊंट शामिल होंगे.शोभायात्रा में कलश धारण करने वाले महिलाओं-बच्चों समेत सभी श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से 1 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ी की वर्षा की जायेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
13 फरवरी की संध्या 7:00 बजे से कानपुर एवं इलाहाबाद से आये हुए धार्मिक झांकी टीम के द्वारा विशेष आकर्षक कार्यक्रम होंगे।
14 फरवरी की संध्या 8:00 बजे से बंगाल के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा बांग्ला जात्रा '"सिंदूर पोरे बोंगो नारी" का मंचन होगा।
15 फरवरी की संध्या 8:00 बजे से स्थानीय कलाकार सुदेश सिंह एवं पार्टी के द्वारा जागरण संध्या में होगी।
16 फरवरी की संध्या 8:00 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।इसमें मुख्य रुप से भारत और विश्व के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास दिल्ली, अनामिका जैन अंबर मेरठ,डॉक्टर दिनेश बावरा मुंबई, अंकिता सिंह दिल्ली, डॉ प्रतीक गुप्ता मुरादनगर यूपी, अरुण पांडे दिल्ली,संजीव कुमार मुकेश पटना बिहार, आनंद महिंद्र धनबाद शामिल होंगे।
20 फरवरी की संध्या 8:00 बजे से सुप्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम होगा।
एमएलए व विधायक प्रतिनिधि ने बैठक कर बनायी रणनीति
रामराज मंदिर में रविवार को यज्ञ के मुख्य यजमान व बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने बैठक की। बैठक में पूरे विधानसभा क्षेत्र से लोग सम्मलित हुए.विधायक व उनके बड़े भाई विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने महायज्ञ की सफलता को लेकर रणनीति बनायी। जगह- जगह से आये लोगो से राय ली।इसके बाद महायज्ञ की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महायज्ञ ऐतिहासिक होगी।