Dhanbad: ग्लाइडर हादसा की जांच शुरू, इंजन के बंद होने से हुई  दुर्घटना

कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा में हुई ग्लाइडर हादसे की जांच शुरु हो गयी है। हादसे की जांच जांच करने कोलकाता से टीम पहुंची हुई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ग्लाइडर उड़ाने से पहले रूटीन जांच नहीं की गई थी। 

Dhanbad: ग्लाइडर हादसा की जांच शुरू, इंजन के बंद होने से हुई  दुर्घटना

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा में हुई ग्लाइडर हादसे की जांच शुरु हो गयी है। हादसे की जांच जांच करने कोलकाता से टीम पहुंची हुई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ग्लाइडर उड़ाने से पहले रूटीन जांच नहीं की गई थी। 

यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म

बरवाअड्डा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट के अंदर ही बिरसा मुंडा पार्क के पास क्रैश हुए ग्लाइडर के कारणों की जांच करने के लिए शुक्रवार को कोलकाता की टीम धनबाद पहुंची। मौके पर पहुंचकर टीम के सदस्य इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में टीम ने पाया कि उड़ान भरने से पहले ग्लाइडर की रूटीन जांच नहीं की गई, जबकि उड़ान भरने से पहले फ्यूल से लेकर इसके तमाम तकनीकी बिंदुओं की जांच की जानी चाहिए। इससे काफी हद तक दुर्घटना को रोकने में मदद मिलती है।

इंजन बंद होने से मकान के पिलर से जा टकराया ग्लाइडर
ग्लाइडर की ब्लैक बॉक्स की जांच से सही कारणों का पता चलेगा। यहां से जांच करने के बाद टीम इसके पायलट कैप्टन बलवंत कुमार से भी पूछताछ करेगी। ग्लाइडर क्रैश में घायल हुए कुश कुमार ने अपने मोबाइल से दो मिनट का वीडियो भी बनाया था। टीम इस वीडियो की भी जांच कर रही है।पायलट कैप्टन बलवंत कुमार ने गुरुवार को शाम पांच सवारी के तौर पर 14 वर्षीय कुश को लेकर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर ही ईंधन का प्रेशर कम होते ही इंजन बंद हो गया। इसकी वजह से बिरसा मुंडा पार्क के एक मकान के पिलर से ग्लाइडर जा टकराया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, दोनों लोग सकुशल हैं।
दुमका में हादसे के बाद दो वर्ष पहले बंद कर दी गई थी सेवा
दुमका एयरपोर्ट पर तीन फरवरी 2020 की शाम ग्लाइडर लैंड करते वक्त रनवे से टकरा गया था। इस हादसे में इंजीनियर की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट से संचालित ग्लाइडर सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया। धनबाद में नवंबर, 2018 में ग्लाइडर से ज्वॉय राइड की शुरुआत हुई थी।