धनबाद: स्टेट में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी की गवर्नमेंट, विकास ठप : रघुवर दास

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एक्स सीएम रघुवर दास ने कहा कि स्टेट में JMM की गवर्नमेंट नहीं है, बल्कि झारखंड मुद्रामोचन पार्टी की सरकार है। स्टेट में इलिगल  कारोबार का साम्राज्य कायम है। एक्स सीएम रविवार को चिटाही स्थित एमएलए ढुल्लू महतो के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

धनबाद: स्टेट में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी की गवर्नमेंट, विकास ठप : रघुवर दास

धनबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एक्स सीएम रघुवर दास ने कहा कि स्टेट में JMM की गवर्नमेंट नहीं है, बल्कि झारखंड मुद्रामोचन पार्टी की सरकार है। स्टेट में इलिगल  कारोबार का साम्राज्य कायम है। एक्स सीएम रविवार को चिटाही स्थित एमएलए ढुल्लू महतो के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

SAIL स्टाफ के ग्रेच्युटी सिलिंग में पांच लाख रुपये का इजाफा,अब 20 की बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य का नहीं बल्कि अपना विकास करने में लगी हुई है। अपने लाभ के लिए पंचायत चुनाव को बार बार टाल दी जा रही है। उन्होंने कहा हमारे सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी, जिसे इस सरकार ने बंद करने का काम किया है। आने वाले समय में इसका जवाब जनता देगी।उन्होंने हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी होने के बावजूद यहां आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। उनका हक छीना जा रहा है। उनके कार्यकाल में आदिवासियों के गैंगरेप जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी हों और वहां का आदिवासी सुरक्षित न हो तो फिर आम जनता को पूछनेवाला कौन है। उन्होंने हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें श्री राम की शरण में जाना चाहिए और उसका अनुकरण कर जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए जनता की सेवा करना चाहिए।

रघुवर चिटाही स्थित रामराज मंदिर में आयोजित एक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए। एक्स सीएम का एमएलए ढुल्लू महतो भाजपा के कार्यकर्ता सहित तेली समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। ढुल्लू ने रघुवर दास को अंगवस्त्र व रामराज मंदिर की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एक्स सीएम बोकारो जिला निवासी तेली समाज के महासचिव किशुन नायक के पुत्र निमेश कुमार तथा पुत्र वधू कुमारी अनुराधा को आशीर्वाद दिया।

 मौके पर एमएलए अमर बाउरी, ढुल्लू महतो, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, , शत्रुघ्न महतो, लक्ष्मण नायक, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बच्चू राय, शेखर सिंह, पप्पू सिंह, भारत शर्मा आदि मौजूद थे।