Dhanbad: गोविंदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस से चोरी गयी एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी व कैश बरामद
कोयला राजधानी धनबाद की गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक करोड़ की अधिक की हुई चोरी का कुालासा कर लिया है। पुलिस ने बिहार के बिजनसमैन से वर्ष 2024 की दिसंबर में चोरी गयी ज्वेलरी व कैश मध्य प्रदेश के एक गांव से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले क के मुख्य अभियुक्त अकरम को मध्यप्रदेश जिले की मनावर पुलिस स्टेशन एरिया के खेरवा जागीर ने अरेस्ट किया है।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक करोड़ की अधिक की हुई चोरी का कुालासा कर लिया है। पुलिस ने बिहार के बिजनसमैन से वर्ष 2024 की दिसंबर में चोरी गयी ज्वेलरी व कैश मध्य प्रदेश के एक गांव से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले क के मुख्य अभियुक्त अकरम को मध्यप्रदेश जिले की मनावर पुलिस स्टेशन एरिया के खेरवा जागीर ने अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: पुलिस सब इंस्पेक्टर की आशिकी !, घर में घुस लड़की को उठा लाया पुलिस स्टेशन, थानेदारी छिनी
डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। मौके पर गोविंदपुर थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर मो रूस्तम, छापामारी दल के सदस्य पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक चौधरी व दिनेश प्रसाद मेहता मौजूद थे। डीएसपी ने बताया कि मतिउर्रहमान अपनी पुत्री की शादी के लिए मतिउर्रहमान 19.12.2024 कोकोलकाता से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस ( बीआर 06 पीएफ 3551) में कोलकाता में सवार हुए थे। उनके साथ उनके पुत्र भी थे।पिता-पुत्र ने ज्वेलरी व कैश से भरा बैग बस में रखा हुआ था। बस रास्ते में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया मे न्यू मां तारा एसी फैमिली रेस्टोरेंट के पास बस रुकी। सभी पैसेंजर खाना, चाय-नाश्ता करने लगे।
डीएसपी ने बताया कि मतिउर्रहमान बस से उतरना नहीं चाहते थे क्योंकि उनके पास बहुमूल्य सामग्री थी। परंतु उनके और उनके पुत्र दोनों को बस से उतरने के लिए दबाव दिया गया. इस पर दोनों खाना खाने बस से उतरे। जब खाना खाकर सभी बस में सवार हुए तो उनका बैग गायब था। मतिउर्रहमान के बैग में सोना, चांदी, हीरा के ज्वेलरी व लाखों कैश समेत एक करोड़ से अधिक की संपत्ति थी।
पीड़ित मतिउर्रहमान के द्वारा गोविन्दपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। इस चोरी कांड का उद्भेदन को ले एसएसपी धनबाद द्वारा एक SIT का गठन किया गया। डीएसपी (हेडक्वार्टर-01) धनबाद के नेतृत्व में एक टीम मध्य प्रदेश भेजा गया। टीम द्वारा इस कांड में चोरी गयी सामानों को बरामदगी हेतु लगातार रेड कर मध्य प्रदेश के धार जिला के मनावर पुलिस स्टेशन एरिया के खेरवा जागीर से एक व्यक्ति के निशानदेही पर18.03.2025 चोरी गयी ज्वेलरी बरामद किया गया। पुलिस ने चोरी में शामिल मुख्य आरोपी अकरम को दबोच लिया।
पुलिस द्वारा जप्त सामानों का डिटेल
18- बैंगल
चार - बड़ा + छोटा नेकलेस
30 बड़ा + छोटा कनबाली
एक- माला जिसमें मोती लगा हुआ
सात – चैन
37-अंगूठी
एक - मांगटीका
दो - नथ
16- कान का आभूषण
तीन - नोज पीस
पांच - नथ मोती
एक - डायमंड जैसा नेकलेस
एक - डायमंड जैसा ब्रेसलेट
एक - डायमंड जैसा अंगूठी
दो - डायमंड जैसा टॉप
दो - घड़ी Rado कम्पनी का
एक - टाईटन कम्पनी का घड़ी
तीन - घड़ी का कटा हुआ चैन पीस
पांच - नेकजॉन
छ- पेन्डेन्ट
बरामद ज्वेलरी का कुल वजन 1.017 kg (एक किलो सत्रह ग्राम)।
पांच सौ रूपये का चार गड्डी प्रत्येक गड्डी में 100-100 नोट कुल 2,00,000/- (दो लाख) रूपये।
चांदी की ज्वेलरी जिस पर पीला रंग का पानी चढ़ाया हुआ वजन 95.28 ग्राम।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : अकरम खान उम्र 35 वर्ष पिता सतार खान
साकिन-खेरवा जागीर, थाना-बनावर, जिला-धार, मध्य प्रदेश
छापामारी दल के सदस्य
पुलिस सब इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद मेहता व विवेक चौधरी के साथ मध्य प्रदेश पुलिस की टीम
फ्लैश बैक
कोलकाता के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मुजफ्फरपुर (बिहार) के शाहपुर जुनैद निवासी मोतीउर रहमान की लिखित कंपलेन पर बस ( बीआर 06 पीएफ 3551) के ड्लाइवर, सह चालक, खलासी तथा बस के मुजफ्फरपुर स्थित ऑफिस के स्टाफ गुड्डू सिंह के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया था। मोतीउर रहमान ने बताया था कि 22 दिसंबर को उनकी पुत्री की शादी उनके पैतृक निवास स्थान मुजफ्फरपुर में होनी थी। वह अपनी पुत्री की शादी के लिए कपड़े, गहने तथा अन्य कीमती सामान की खरीददारी कर 19 दिसंबर को बाबूघाट कोलकाता से बस (बीआर 06 पीएफ 3551) का दो टिकट बस के ऑफिस स्टॉफ गुड्डू सिंह के माध्यम से बुक कराया। उसने दो टिकट कोलकाता के एजेंट के माध्यम से उपलब्ध करा दिया। इसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे के साथ कुल 20 लगेज लेकर बस स्टैंड पहुंचे। ज्वेलरी, कपड़े और पैसा वाला कुल सात बैग को अपने बर्थ के पास रखा। रात के लगभग 11.15 बजे बस गोविंदपुर के न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास पहुंची। बस के ड्राइवर, खलासी समेत अन्य बार-बार उनसे बस से उतर कर खाना खाने का दबाव बनाने लगे। वह नहीं माने. इसके कुछ देर के बाद सभी पहुंचे और बस की सफाई करने की बात कहते हुए उन्हें और बेटे को नीचे उतार दिया। कहा कि सामान की जवाबदेही उनकी है. ड्राइवर, खलासी के बार-बार कहने पर वह अपने बेटे के साथ खाना खाने चले गये। कुछ देर के बाद वह बस में पहुंचे, तो देखा कि ज्वेलरी से भरा बैग गायब है।