Dhanbad: IIT ISM स्टूडेंट्स अब तक 10 कंपनियों ने 67 छात्रों को किया जॉब ऑफर
IIT ISM एकेडमिक सेशन 2023-24 के कैंपस प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत में अब तक 10 कंपनियों ने 67 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। गूगल ने सर्वाधिक 52 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
- प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत
- गूगल ने सर्वाधिक 52 लाख का पैकेज ऑफर किया
धनबाद। IIT ISM एकेडमिक सेशन 2023-24 के कैंपस प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत में अब तक 10 कंपनियों ने 67 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। गूगल ने सर्वाधिक 52 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के ट्रांसफर की तैयारी, कई जिले के बदले जायेंगे पुलिस कप्तान
शुक्रवार (जीरो डे) की रात 12 बजे से कैंपस सीजन के शुरुआत में जिन कंपनियों ने इंटरव्यू लिया है। अबतक 10 कंपनियों ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें गूगल ने नौ स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। इनमें तीन स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग (बीटेक) और एक स्टूडेंट (एमटेक) से है। दो स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंटऔर तीन स्टूडेंट्स मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग डिपार्टमेंट के हैं। बताया जा रहा है कि इन स्टूडेंट्स को गूगल ने 52 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
वहीं सबसे अधिक फ्यूचर प्लस ने 22 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। टाटा स्टील ने चार स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। बजाज ऑटो ने छह, आइरा मैटरिक्स ने एक (ट्रेनी इंजीनियर), एक्सेला (ट्रेनी एनालिस्ट) ने 14, फोन पे ने पांच, फ्लिपकार्ट ने एक और ओएनजीसी ने पांच स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है. जबकि जापानी कंपनी डीजी टाकानो ने एक स्टूडेंट को प्री प्लेसमेंट ऑफर किया है। जीरो डे के दिन कुल 25 कंपनियों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया। शनिवार (डे वन) के दिन कुल 20 कंपनियां इंटरव्यू ली है। डे वन के पहले स्लॉट का इंरव्यू शुक्रवार रात 12 बजे से शुरू हुआ।
231 स्टूडेट्स को मिला जॉब ऑफर
आइआइटी आइएसएम के अबतक कुल 231 स्टूडेंटस को जॉब ऑफर किया गया है। इनमें 164 स्टूडेंटस को प्री प्लेसमेंट ऑफर के जरिये नौकरी ऑफर किया गया है। एकेडमिक सेशन 2023-24 के दौरान जापान की कंपनी एलटीयू ने आइआइटी आइएसएम के दो स्टूडेंटस को सर्वाधिक 60-60 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।