धनबाद: निरसा में इलिगल माइंस का मुहाना जमींदोज तीन के दबने की आशंका
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के चापापुर वन कोलियरी की बंद माइंस में इलिगल माइनिंग के दौरान शुक्रवार की देर शाम मुहाना व आसपास का इलाका धंस गया। लोकल लोगों का कहना है इलिगल माइनिंग कर रहे दो-तीन लोगों के दबने की आशंका है।हलांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के चापापुर वन कोलियरी की बंद माइंस में इलिगल माइनिंग के दौरान शुक्रवार की देर शाम मुहाना व आसपास का इलाका धंस गया। लोकल लोगों का कहना है इलिगल माइनिंग कर रहे दो-तीन लोगों के दबने की आशंका है।हलांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।
बताया जाता है कि भू-धंसान की चपेट में आने से सोनबाद जाने वाली रोड भी धंस गई है। रोड में कई जगह दरारें पड़ गई है। इलिगल माइनिंग क मुहाने पर चप्पल, बोतल आदि पड़े मिले हैं। सोनबाद गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। देर शाम होने की होने के कारण घटना की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं हो पायी है। देर रात तक पुलिस व प्रशासन को भी मामले की जानकारी नहीं मिल सकी है।
उल्लेखनीय है कि चापापुर वन कोलियरी कई वर्ष पूर्व ही बंद हो चुकी है। बंद माइंस के बगल में जंगल व झाड़ियों के बीच कोल तस्कर अवैध मुहाना बना कर इलिगल कोल माइनिंग करते हैं। लोकल लोगों के अनुसार शुक्रवार को भी माइंस में घुसकर कोयला निकालाजा रहा था।शाम में अचानक तेज आवाज के साथ लगभग 40 से 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई। ऊपर में बड़े-बड़े पेड़ भी अपने स्थान से खिसककर माइनंग स्थल के आसपास काफी के बाद अंदर इलिगल माइनिंग कर रहे मजदूर आनन-फानन में बाहर निकले। कई मजदूरों को हल्की चोटें भी आई हैं। दो-तीन लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। माइनंग स्थल के मुहाने पर बोतल, चप्पल, मफलर व गमछा मिला है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि कोयला कटाई करने के लिए मजदूर माइंस के अंदर गये थे। माइनिंग के दौरान भूधंसान हो गया।
रोड का भी अस्तित्व खतरे में
इलिगल माइनिंग के का्रण हुए भू-धंसान की जद में तेतुलिया से सोनबाद को जोड़ने वाला रोड भी आ गया है। रोड के किनारे का हिस्सा जमींदोज हो गया है। रोड मेंकई जगह दरारें पड़ गई है।