धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चार वर्षों से बंद ट्रक लोडिंग शुरू, 700 मजदूरों में हर्ष

बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चार साल दो माह से बंद लोडिंग प्वाइंट सोमवार से चालू हो गया। असंगठित मजदूरों के सभी गुटों के बीच समझौता के बादडीओ ट्रक लोडिंग का कार्य  शुरू हुआ।ट्रक लोडिंग शुरू होने के साथ ही असंगठित मजदूर नेताओं का युवा बेरोजगार मंच के साथ चल रहा विवाद समाप्त हो गया।

धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चार वर्षों से बंद ट्रक लोडिंग शुरू, 700 मजदूरों में हर्ष
धनबाद। बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चार साल दो माह से बंद लोडिंग प्वाइंट सोमवार से चालू हो गया। असंगठित मजदूरों के सभी गुटों के बीच समझौता के बादडीओ ट्रक लोडिंग का कार्य  शुरू हुआ।ट्रक लोडिंग शुरू होने के साथ ही असंगठित मजदूर नेताओं का युवा बेरोजगार मंच के साथ चल रहा विवाद समाप्त हो गया।
ट्रक लोडिंग शुरू होने से सैकड़ों असंगठित मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कोयला लोडिंग के लिए यहां दर्जनों ट्रक पहुंचे। पीओ जीके मेहता व सभी गुटों के असंगठित मजदूर नेताओं ने पहले नारियल फोड़कर पूजा की। इसके बाद ट्रकों में कोयला लोडिंग शुरू किया गया। यहां के असंगठित मजदूरों ने खुशी में नारेबाजी कर मिठाई बांटी।

उल्लेखनीय कि युवा बेरोजगार मंच के बैनर तले चार वर्ष पूर्व बंद धनसार कोलियरी लोडिंग प्वाइंट के असंगठित मजदूरों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग में रोजगार की मांग की थी। इसके बाद यहां के मजदूरों व मंच के समर्थकों में कई बार मारपीट व हिंसक झड़प हुई। इसके बाद से यहां मैनुअल ट्रक लोडिंग का कार्य बंद हो गया था।

मैनेजमेंट ने सभी पक्षों से वार्ता कर तीन हजार टन डीओ का कोयला बुक करा काम शुरू कराया।  यहां लगभग सात सौ असंगठित मजदूर ट्रक लोडिंग का काम कई वर्षों से करते आ रहे थे। इनमें मासस, जेएमएस, झामुमो व युवा बेरोजगार मंच के समर्थक असंगठित मजदूर हैं। ट्रक लोडिंग के लिए प्रोजेक्ट में सोमवार को 11 ट्रक आये थे।

मौके पर युवा बेरोजगार मंच के गुड्डू सिंह, नाथू चौधरी, किशु रवानी,शोहराब अंसारी, पारस यादव, झामुमो के देबू महतो, किशोर मुर्मू, बशीर अंसारी, देव प्रकाश, शिबू हेंब्रम, मासस के टुन्नू गुप्ता, धर्म बाउरी, हरिलाल चौहान, सुभाष मुर्मू, जेएमएस के देशराज चौहान, राजेश मरांडी, मनोज पासवान समेत अन्य मौजूद थे।