Morning news diary-22 March:अरेस्ट, मर्डर, CBI,मौत, स्ट्राइक, कोयला जब्त, अन्य

1. पुणे में 1.13 करोड़ की डायमंड ज्वेलरी की धोखाधड़ी करने वाला मुजफ्फरपुर से अरेस्ट

पुणे में 1.13 करोड़ की डायमंड ज्वेलरी की धोखाधड़ी करने वाला मुजफ्फरपुर से अरेस्ट
मुजफ्फरपुर। महाराष्ट्र के पुणे में एक करोड़ 13 लाख 94 हजार 762 रुपये की डायमंड ज्वेलरी की धोखाधड़ी के आरोपित रविरंजन झा को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से अरेस्ट कर लिया है। पुणे के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश भोंसले के लीडरशीप में आई पुलिस की टीम ने लोकल पुलिससहयोग से बालूघाट दीपनगर स्थित आवास से रविरंजन को दबोचा।  पुलिस टीम पुणे के कोर्ट में पेश करने के लिए सीजेएम के यहां पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गयी।  
 
डायमंड कंपनी बनाकर की धोखाधड़ी 
जावल निवासी प्रदीप शिवराम धोक्रट ने छह फरवरी को पुणे के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। इसमें मुजफ्फरपुर के बालूघाट निवासी रविरंजन झा, बृहद मुंबई के डोबीवाली ईस्ट की मनीषा अतुल रहाटे, ओडिसा के खुर्दा के सौदामिनी श्यामसुंदर पटनायक व श्यामसुंदर पटनायक को आरोपित बनाया था। प्रदीप ने कहा है कि उसका डायमंड ज्वेलरी का बिजनस है। आरोपित रविरंजन झा पहले एक ज्वेलरी कंपनी में काम करता था। 2017 में उसने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर महावीर डायमार्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई। इसे आनलाइन ज्वेलरी खरीद बिक्री करने वाली कंपनी बताया। एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2019 तक इस कंपनी ने उससे एक करोड़ 13 लाख 94 हजार 762 रुपये की डायमंड ज्वेलरी का बिजनस किया। इसके बाद उसे रुपये का पेमेंट नहीं किया। पुणे पुलिस कंपनी के एक पार्टनर मनीष अतुल रहाटे को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।  रविरंजन इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी पुणे पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।  

2. बिहार: बांका में मुखिया के हसबैंड को बम और गोलियों से उड़ाया

बिहार: बांका में मुखिया के हसबैंड को बम और गोलियों से उड़ाया
पटना। बिहार के बांका जिले के जमदाहा बाजार में सोमवार शाम बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों ज्योतिष महतो (48) की बम एवं गोलियों से हमलाकर मर्डर कर दी। ज्योतिष दोमुहान पंचायत की मुखिया रेखा देवी के हसबैंड थे। घटना की सूचना मिलते हीएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह सहित अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। चुनावी रंजिश व बालू बिजनस को मर्डर का कारण बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी ज्योतिष पर बम से हमला हुआ था। तब वे बाल-बाल बच गए थे। ज्योतिष विधान परिषद के निर्दलीय उम्मीदवार सिंपल देवी के फुल्लीडुमर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। वहां से अपनी स्कार्पियो से वे जमदाहा बाजार गये थे। सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर वे चाय-पान की गुमटी पर गये थे। यहां से जब वे लौट रहे थे, तब अपराधियों ने उनपर चार बम फेंके। धमाके सुनकर आसपास के लोग भागने लगे। इसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल हथियार लहराते हुए जयपुर-चिडिय़ामोड़ के रास्ते से भाग निकले। ज्योतिष के मौत से मुखिया रेखा देवी व उनके तीन पुत्रों टोनू महतो, धर्मेंद्र महतो व बिट्टू महतो समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

3. उत्तर प्रदेश: घूस मामले में जीएसटी अफसर की अरेस्टिंग पर CBI का यूटर्न

उत्तर प्रदेश: घूस मामले में जीएसटी अफसर की अरेस्टिंग पर CBI का यूटर्न
नई दिल्ली। सीबीआइ ने सोमवार को यू-टर्न लेते हुए कहा कि एक करोड़ रुपये के घूस मामले में जांच के तहत एक सीनीयर जीएसटी अफसर की गिरफ्तारी को उनकी स्वास्थ्य स्थिति की वजह से टाल दिया गया है।सीबीआइ ने रविवार को गाजियाबाद में जीएसटी डीजीजीआइ के एक सीनीयर अफसर मोहित धनखड़ को एक बिजनसमैन से एक करोड़ रुपये की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने की घोषणा की थी।
 
सीबीआइ ने दावा किया था कि उसने बिजनसमैन के खिलाफ चल रहे मामले में धनखड़ द्वारा मांगी गई रिश्र्वत की पहली किस्त के रूप में 60 लाख रुपये प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति राकेश शर्मा को भी अरेस्ट किया है। सीबीआइ प्रवक्ता ने रविवार को कहा था कि एक सरकारी कर्मचारी भी पकड़ा गया।लेकिन सोमवार शाम को सीबीआइ ने विपरीत बयान दिया कि धनखड़ की गिरफ्तारी उनकी चिकित्सा स्थिति के कारण स्थगित कर दी गई थी। इस बारे में उनकी चिकित्सा स्थिति के आधार पर विचार किया जायेगा। सोर्सेज ने  दावा किया कि धनखड़ के रोहिणी स्थित आवास पर जब सीबीआइ रेड करने गयी थी तो वे खुद को घायल कर घर से बाहर कूद गये। उन्हें एरिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। सीबीआइ ने कहा कि उनकी स्थिति के आधार पर उनकी गिरफ्तारी पर फैसला किया जायेगा।

4. बिहार: मधुबनी में युवक को किनडैप किया, हाथ-पैर बांधकर पिलाया जहर, मौत

बिहार: मधुबनी में युवक को किनडैप किया, हाथ-पैर बांधकर पिलाया जहर, मौत
मधुबनी। मधुबनी जिले के खजौली पुलिस स्टेशन एरिया की सरावे पंचायत के मंगती गांव के देवचंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह (19) नामक युवक को किडनैप कर चतरा गांव स्थित कमला नदी के किनारे हाथ-पैर बांधकर जहर पिलाने से मौत हो गयी है।  वह पढ़ाई करने के साथ-साथ रेडक्रॉस स्थित भारतीय स्टेट बैंक मधुबनी के मेन ब्रांच में क्रेडिट कार्ड बनाता था। युवक ने बेहोशी की हालत में रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे अपनी बहन को फोन किया कि वह चतरा गांव के वार्ड-3 स्थित कमला नदी के किनारे है। कुछ युवकों ने उसका हाथ पैर बांधकर जबरन जहर पिला दिया है। मौके पर  पहुंचे परिजन ने उसे गंभीर हालत में खजौली पीएचसी में एडमिट कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। मधुबनी ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी। मृतक का बड़े भाई अमन कुमार व बहन रूणा ने कहा कि गत 21 फरवरी को उसे मोबाइल पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने खजौली पुलिस स्टेशन की थी। अंकित रविवार की रात दरभंगा से जानकी एक्सप्रेस पकड़कर खजौली आया था। आशंका है कि ट्रेन से या खजौली स्टेशन से कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया। उसके पास एक बैग, शैक्षणिक डॉक्यूमेंट, कपड़े व 2500 रुपये कैश थे जो मौक पर नहीं मिला।

5. धनबाद: गोविंदपुर के इलिगल कोल डिपो में डीसी की रेड, भारी मात्रा में कोयला जब्त

धनबाद: गोविंदपुर के इलिगल कोल डिपो में डीसी की रेड, भारी मात्रा में कोयला जब्त
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने गोविंदपुर में एक कोयला डिपो में रेडकर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि इस दौरान कोयला तस्कर डिपो में ताला जड़ अवैध कोयला से लदे ट्रको को भी भगाने में कामयाब रहा। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीसी के साथ SDM प्रेम कुमार तिवारी,सीओ रामजी वर्मा,थानेदार उमेश प्रसाद सिंह व पुलिस बल रेड में शामिल थे। 

6. कोयला उद्योग में 28-29 मार्च को संयुक्त मोर्चा का हड़ताल

कोयला उद्योग में 28-29 मार्च को संयुक्त मोर्चा का हड़ताल
धनबाद। कोल फेडरेशन के लीडर व एक्स एमपी बासुदेव आचार्य ने कहा है कि खून देंगे, लेकिन खदान नही देंगे। कौड़ी के भाव सरकारी संपत्ति को बेच रही है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन से मोदी सरकार सबक लेने के बजाय जनविरोधी नीतियों को लगातार लागू कर रही है, ये हड़ताल आम जनता के लिए जीवन बचाने का संघर्ष है। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के राज्य सचिव मानस चटर्जी ने कहा कि आज पूरे देश में सरकारी कंपनी में काम करने वाले लोग परेशान है। कोल एलआइसी बैंकिंग सेक्टर को पूरी तरह से प्राइवेट करने की मंशा केेंद्र सरकार ने तैयार की है। आगामी 28-29 मार्च को मजदूरों का देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र में भी संयुक्त मोर्चा का आम सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी श्रम कानून को बना रही है। हड़ताल को सफल करने को लेकर रविवार को कोयला नगर में एक अधिवेशन भी किया गया।  कन्वेंशन में आगामी 28 29 मार्च का हड़ताल के समर्थन में राम कृष्णा पासवान ने प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का आयोजन सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने किया।  रामौके पर सुंदर लाल महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, अशीम हालदार तथा स्वपन बनर्जी की अध्यक्ष मंडली तथा संचालन संतोष कुमार घोष ने किया। कन्वेंशन में सुजीत भट्टाचार्य, हराधन रजवार, जीके बक्शी, विकास कुमार ठाकुर, बीमा कर्मचारी संघ से हेमंत मिश्रा, सीएमएसआई से गणेश धर, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के मुक्तेश्वर साव, दिलीप रवानी, मलय महतो, सुखलाल मरांडी, शिव प्रसाद महतो, धीरेन रवानी, कनाई सिंह, पर्वत सिंह, सीटू राज्य उपाध्यक्ष भारत भूषण, निमाई मुखर्जी आदि ने संबोधित किया।