धनबाद। जिले के कालूबथान ओपी एरिया के सिमुलदोन गांव में आशीष मंडल (25) ने अपनी चाची बुलू मंडल (40) की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मर्डर कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजे के परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने मर्डर में इस्तेमाल खून से लथपथ कुल्हाड़ी आरोपित के घर के दरवाजे से बरामद कर लिया है।
मृतका के पति फनीभूषण मंडल ने बताया कि तीन दिन पहले गांव की ही एक लड़की को साथ आशीष को उसके घर में एक साथ मेरी पत्नी और गांव की अन्य महिलाओं ने देखा था। इसे लेकर घर में कहासुनी भी हुई थी। सुबह आठ बजे पत्नी नहाने के लिए गांव के समीप स्थित तालाब में गई और मैं रोज की तरह काम करने के लिए कलियासोल चला गया। तालाब में नहाने के दौरान आशीष की प्रेमिका से बुलू की मुलाकात हो गई। र बुलू ने उसे खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि दूसरे के घर में क्यों आ जाती हो? इसके बाद बुलू नहा कर अपने घर पहुंची। भतीजा हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और गर्दन पर वार कर दिया। फनीभूषण और बुलू की कोई संतान नहीं है। पति के काम पर जाने के बाद वह घर में अकेले रहती थी।