धनबाद: भौंरा में ग्रामीणों ने अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बीसीसीएल की ईजे एरिया भौंरा में अवैध कोयले के कारोबार को ग्रामीणों ने खुलासा किया है। भौंरा कांटा घर के पास से गुरुवार को ग्रामीणों ने अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को पकड़कर सुदामडीह पुलिस स्टेशन की पुलिस को सौंप दिया।
ड्राइवर रास्ता भटक गया था : एजेंट
हालांकि अवैध कोयले के कारोबार में लगे लोग ग्रामीणों के उग्र तेवर देख भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जायेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। एजेंट उपेंद्र सिंह ने कहा कि पकड़े गए ट्रकों के कागजात से जांच में पता चला है कि कोयला झरिया में लोड हुआ था. पांचों ट्रक को बिरसा पुल होकर जाना था। ड्राइवर रास्ता भटक गया और भौरा के इजे एरिया पहुंच गया, जिसे स्थानीय लोगों और सीआईएसएफ ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल कागजात की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
विदित हो कि भौंरा में कोयला चोरी रोकने के लिए इसके पूर्व भी प्रोजेक्ट ऑफिसर उपेंद्र कुमार सिंह सीआइएसएफ के कमांडर को पत्र लिख चुके हैं। बीसीसीएल अफसर का कहना है कि काफी संख्या में कोयला चोर दामोदर नदी के उस पार से यहां आकर कोयला चोरी करते हैं। इससे बीसीसीएल के राजस्व को काफी हानि हो रही है।