धनबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021, रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस 2021 को लेकर शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। परेड में जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून ने हिस्सा लिया। उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस 2021 को लेकर शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। परेड में जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून ने हिस्सा लिया। डीसी व एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
जिले में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आधिकारिक मुख्य समारोह में आम जनों की भागीदारी नहीं होगी। लेकिन वे इसका आनंद वेबकास्टिग और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उठा सकेंगे। डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किए जानेवाले मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एसएसपी संजीव कुमार के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल का मुआयना किया।
15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:05 बजे आरंभ किया जायेगा। डीसी संदीप सिंह झंडोत्तोलन करेंगे। वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य समारोह के बाद सुबह 10:00 बजे डीसी समाहरणालय में झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 10:10 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी कार्यालय में, सुबह 10:20 बजे अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
सुबह 10:30 बजे मिश्रित भवन में, 10:45 बजे गांधी सेवा सदन में, 11:00 बजे रेड क्रॉस सोसाइटी में तथा 11:10 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा।