धनबाद: Indian Radiological and Imaging Society Jharkhand chapter का Raksha program “Save the Girl Child” जागरूकता अभियान

Indian Radiological and Imaging Society Jharkhand chapter की ओर से गुरुवार को अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल में Save the Girl Child के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

धनबाद: Indian Radiological and Imaging Society Jharkhand chapter का Raksha program “Save the Girl Child” जागरूकता अभियान
  • Abhay Sundari School  में मास्क, सेनेटेरी नैपकिन, साबुन वितरित 

धनबाद। Indian Radiological and Imaging Society Jharkhand chapter की एक टीम गुरुवार को अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल में Save the Girl Child के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। Indian radiological and imaging Association के national programme “Save the Girl Child is a national movement organised under Raksha program के तहत  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Raksha program  का उद्देश्य परिवार शिक्षा सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण में लड़की के महत्व के बारे में समाज में जागरूकता फैलाना है। It also aims to eradicate the slur of sex determination and female foeticide from the society।

Indian Radiological and Imaging Society Jarkhand chapter के सेकरेटरी डा प्रणय पूर्वे व कैशियर डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ। गोपाल दास चीफ गेस्ट थे। सोशल वर्कर नीती सिन्हा  के साथ स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक भी उपस्थित थे।