धनबाद : इंटर डिस्ट्रिक बाइक चोर गैंग का खुलासा, पुलिस ने 17 लोगों को भेजा जेल, 13 बाइक बरामद
धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया है। इस अभियान में 17 बाइक चोरों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। चोरी की 13 बाइक बरामद की गयी है। एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी है। मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार व रुरल एसपी रीष्मा रमेशन भी मौजूद थे।
धनबाद। धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया है। इस अभियान में 17 बाइक चोरों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। चोरी की 13 बाइक बरामद की गयी है। एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी है। मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार व रुरल एसपी रीष्मा रमेशन भी मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि सोमवार की रात अब्दुल समद अंसारी, महमूदीन अंसारी उर्फ छोटू और सिकंदर शाह नामक बाइक चोर को अरेस्ट किया गया था। इसस पूर्व 14 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा हया है।। पुलिस ने इनके पास कुल 13 बाइक बरामद किया है।पुलिस ने गोविंदपुर, झरिया, तीसरा, बलियापुर, बैंक मोड़, धनबाद और धनसर पुलिसस्टेशन तथा घनुडीह व मैथन ओपी एरिया से चोरी की बाइक बरामद कर इन बइक चोरों को अरेस्ट किया है। जेल भेजे गये सभी 13 चोरों का क्राइम हिस्ट्री रहा है।
एसएसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कर टाउन एरिया में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया।बाइक चोरी के हॉटस्पॉट एरिया को किया गया। पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया। वैसे एरिया में आम जनता के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखना शुरू किया। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कुल 44 सीसीटीवी कैमरे की मदद और पुलिस की तत्परता से 13 बाइक के साथ 17 बाइक चोर को अरेस्ट किया गया।
बाइक में दूसरा लॉक लगाने की अपील
एसएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना में संलिप्त क्रिमिनलों के तार जामताड़ा और गिरिडीह से जुड़े हैं।ये लोग छोटे-छोटे कई गैंग बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।। इस गैंग के अन्य मेंबर को भी चिन्हित किया गया है। उन सभी की तालाश पुलिस कर रही है। शीघ्र ही इस गैंग के अन्य क्रिमिनलों की गिरफ्तारी होगी। एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है। साथ ही अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों से सीसीटीवी लगाने की अपील की है।उन्होंने लोगों ने कहा कि अपनी बाइक को किसी सुरक्षित स्थान पर लगाएं। बाइक में डबल लॉक लगायें।