झारखंड: एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस सात दिनों की पुलिस रिमांड पर, फोटो दिखाकर पूछताछ
सीपीआई माओवादी के पोलित ब्यूरो मेंबर व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी समेत छह को को पुलिस ने सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों नक्सली पति-पत्नी के अलावा रिमांड भेजे गए लोगों में वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहन्दा और गुरुचरण बोदरा शामिल हैं।
- माओवादियों ने 20 को भारत बंद का किया ऐलान
- NIA और IB भी ले रहीं हैं जानकारी
- मिसिर बेसरा को मिल सकती है बोस की जगह !
रांची। सीपीआई माओवादी के पोलित ब्यूरो मेंबर व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी समेत छह को को पुलिस ने सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों नक्सली पति-पत्नी के अलावा रिमांड भेजे गए लोगों में वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहन्दा और गुरुचरण बोदरा शामिल हैं।
झारखंड: नक्सलियों और क्रिमिनल गैंग को आर्म्स सप्लायर CRPF कांस्टेबल समेत तीन अरेस्ट, ATS को मिली सफलता
नक्सलियों की फोटो दिखाकर पूछताछ
इनामी नक्सली प्रशांत बोस से रांची में झारखंड के सीनीयर पुलिस अफसरऔर जांच एजेंसी समेत कई राज्यों की पुलिस पूछताछ कर रही है। सीनीयर पुलिस अफसर और जांच एजेंसी कई नक्सलियों की फोटो दिखाकर प्रशांत बोस से पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि इस पूछताछ में नक्सली प्रशांत बोस ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।झारखंड पुलिस, एनआईए, आईबी के साथ-साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पुलिस भी प्रशांत बोस से पूछताछ कर रही है।
सारंडा में होनी थी भाकपा माओवादियों की हाई लेवल मिटिंग
पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रशांत बोस सारंडा में हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों के कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक करने वाला था। इस बैठक में राज्य के लगभग सभी बड़े माओवादियों को शामिल होना था। संगठन की आगे की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक होनी थी।इस बैठक में शामिल होने के लिए पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा ने अपने दो बॉडीगार्ड प्रशांत बोस के पास पारसनाथ भेजे थे। ये दोनों बॉडीगार्ड भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस कोआर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के सभी एजेंडा के बारे में भी प्रशांत बोस और शीला मरांडी से पूछताछ होगी।
पेन ड्राइव और मोबाइल खुलेंगे कई राज
प्रशांत बोस समेत छह माओवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चार मोबाइल फोन, दो एसडी कार्ड, एक पेन ड्राइव मिला था। बताया जाता है कि इन सभी उपकरणों में पूरे संगठन का खाका के साथ- साथ पूरा ब्लू प्रिंट मौजूद है। संगठन में कौन किस पद पर है, कितने लोग काम कर रहे हैं।र कहां काम कर रहे हैं उनके मददगार कौन हैं ? ये सभी जानकारियां इन उपकरणों में है. पुलिस इन सभी उपकरणों को डिस्प्ले कर माओवादी दंपती के रखकर उसी के आधार पर पूछताछ करेगी।
सरायकेला से रांची लाकर हो रही है पूछताछ
.झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर प्रशांत (72) समेत अन्य की मेडिकल जांच की गई। जेल में एक रात काटने के बाद ही सोमवार सुबह पुलिस ने सभी को रिमांड में ले लिया। पुलिस ने नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रशांत बोस व पत्नी शीला मरांडी सेत अन्य को सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा के गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था।सभी कोरविवार शाम सरायकेला जेल भेज दिया गया था। पहली रात प्रशांत बोस का जेल में बीती। वहां जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। अत्यधिक उम्र होने व अस्वस्थता को देखते हुए दोनों पति- पत्नी को अलग-अलग मेडिकल वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था। जेल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। पुलिस बल के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की एक कंपनी जेल की सुरक्षा में लगी थी।
माओवादियों ने किया है 20 को भारत बंद का ऐलान
पोलित ब्यूरो सदस्य व ईआरबी के सचिव प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों के ईआरबी ने 20 नवंबर को भारत बंद का आह्ववान किया है। इससे पूर्व माओवादियों ने 15 नवंबर से 19 तक प्रतिकार दिवस मनाने का फैसला लिया है। माओवादियों का आरोप है कि प्रशांत बोस व शीला मरांडी को पुलिस कस्टडी में लेकर मानसिक व शारीरिक यातना दे रही है।
अब मिसिर बेसरा को मिलेगी ईआरबी की जिम्मेदारी
भाकपा माओवादियों के सेकेंड इन कमान व ईआरबी के सचिव प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिसिर बेसरा को दी जायेगी। प्रशांत बोस की जगह अब मिसिर बेसरा को ईआरबी का सचिव बनाया जा सकता है। झारखंड से पोलित ब्यूरो में झारखंड में दो माओवादी थे, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद सिर्फ मिसिर बेसरा ही पोलित ब्यूरो में शामिल उग्रवादी है।