धनबाद: झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास
झरिया एमएलए व विधानसभा में सत्ताधारी दल के सचेतक नीरज पूर्णिमा नीरज सिंह ने भौरा, सुदामडीह रीभर साईड, मोहलबनी, गौरखुंटी, जहाजटाड़ सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। एमएलए ने नारियल फोड़ वा फीता काट योजनाओं का शिलान्यास किया।
धनबाद। झरिया एमएलए व विधानसभा में सत्ताधारी दल के सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भौरा, सुदामडीह रीभर साईड, मोहलबनी, गौरखुंटी, जहाजटाड़ सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। एमएलए ने नारियल फोड़ वा फीता काट योजनाओं का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें:Giridih: पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण चौधरी का मानवीय चेहरा, मजदूरों को बांटे कंबल, होटल में ठहराया
एमएलए नीरज पूर्णिमा सिंह ने सबसे पहले सुदामडीह रीभर साईड में 99 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलन्याश किया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। एमएलए ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार आम लोगो के विकास के लिए संकलपित है। यहां के लोगो की यह हमेशा से शिकायत थी कि रीभर साईड में विकाश का कोई काम नहीं हुआ है। अब हमने लोगों की शिकायतों को दूर करने का काम कर दिया है। हमने अपने चुनाव में यह वादा भी किया था जो हमने आज पूरा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सभी कालोनी में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जायेगी। इसे लेकर भी कार्य किया जा रहा है। एमएलए ने मोहलबनी मांझी बस्ती में 164000 की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शेड का शिलान्यास किया। गौरखुंटी हनुमान मंदिर के पास 4,45,000 की लागत से शेड निर्माण 235000लाख की लागत से नाली निर्माण, भौंरा जहाजटांड़ में 372000 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, 104000 लागत से सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण,पोखरिया के पास 321000 लागत से स्नान घाट का निर्माण, भौरा बाजार में 187000 लागत से नाली निर्माण, भौरा न्यू क्वाटर में 158000 से पीसीसी सड़क निर्माण और भौरा जहाजटांड़ में 321000 लागत से स्नान घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर केडी पांडेय, ब्रजेश कुमार सिंह, पंकज मिश्रा, विजय सिंह, सूरज सिंह , हरेंद्र यादव, सुबोध सिंह, शत्रुधन सिंह, शिव प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।