धनबाद: मोहलबनी मुक्ति धाम में बनेगा झारखंड का पहला विधुत शवदाह गृह पूर्णिमा सिंह ने किया शिलान्यास
झरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहलबनी मुक्ति धाम में नगर निगम द्वारा झारखंड का पहला विद्युत शवदाह गृह बनाया जायेगा। झरिया की कांग्रेस एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने बुधवार को शवदाह गृह का शिलान्यास किया।15वें वित्त आयोग की 1करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से विद्युत शवदाह गृह निर्माण होना है।
- निर्माण पर आयेगी डेढ़ करोड़ की लागत
धनबाद। झरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहलबनी मुक्ति धाम में नगर निगम द्वारा झारखंड का पहला विद्युत शवदाह गृह बनाया जायेगा। झरिया की कांग्रेस एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने बुधवार को शवदाह गृह का शिलान्यास किया।15वें वित्त आयोग की 1करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से विद्युत शवदाह गृह निर्माण होना है।
मौके पर एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस शवदाह गृह से हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। इससे फायदा यह है कि वातावरण और नदी पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध हो जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्युत शव दाहगृह से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिलेगा। समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। इस विधुत शवदाहगृह गृह में बिजली के साथ साथ जेनेरेटर की भी व्यवस्था की गई है। अगले छह माह से नौ माह के अंदर यह शव दाहगृह बनकर तैयार हो जायेगा। उद्घाटन के बाद एक शव जलाने की मिनिमम चार्ज तय की जायेगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।