धनबाद MLA राज सिन्हा गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिले, हजारीबाग के रुपेश पांडेय मर्डर की CBI जांच की मांग
धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। बीजेपी एमएलए ने हजारीबाग में हुई रूपेश पांडेय मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस संबंद में मिनिस्टर को एक पत्र दिया है।
- दिल्ली में कैंप कर केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं राज
- धनबाद के बीजेपी पॉलिटिक्स में सरगर्मी
नई दिल्ली। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। बीजेपी एमएलए ने हजारीबाग में हुई रूपेश पांडेय मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस संबंद में मिनिस्टर को एक पत्र दिया है।
JPSC सातवीं पीटी का संशोधित रिजल्ट शीघ्र जारी करेगा, 1044 नये कैंडिडेट्स का होगा सलेक्शन
राज सिन्हा ने कहा कि रूपेश मॉब लिंचिग का शिकार हुआ है। सरकार व पुलिस मामले में शिथलता बरत रही है। मर्डर केस में शामिल अधिकांश आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। मॉब लिंचिग मामले में आम मर्डर की तरह कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिजनों पर दाब बनाने के लिए अभियुक्त पक्ष की ओर से एफआइआर दर्ज करवा दिया गया है। मिनिस्टर से रुपेश के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गयी।
बीजेपी संगठन व सेंट्रल मिनिस्टर्स से मुलाकात
राज सिन्हा पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं। अभी तीन-चार दिन और रहने का प्लान है। राज सिन्हा बीजेपी संगठन के नेताओं व सेंट्रल मिनिस्टर से मिल रहे हैं।
धनबाद की समस्याओं को लेकर उनकी कई सेंट्रल मिनिस्टर से मुलाकात करने की योजना है। राज सिन्हा ने बीजेपी के बहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी से भी मुलाकात की है।
राज सिन्हा ने मंगलवार को सेंट्रल लेबर व वन एवं पर्यावरण मिनिस्टर भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी के अवसर पर दिल्ली में आयोजित प्रीतिभोज पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की।
राज सिन्हा ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने जल्द धनबाद आने का आश्वासन भी दिया।राज सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय, एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी आदि नेताओं से भी मुलाकात की है।