धनबाद सांसद ढूलू महतो की ‘सक्रिय पहल’ से रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात, कई ट्रेनों के नियमितीकरण पर सहमति

धनबाद सांसद ढूलू महतो की सक्रिय पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धनबाद की कई प्रमुख ट्रेनों के नियमितीकरण और नई ट्रेन सेवाओं पर सहमति दी। स्टेशन ठहराव, ओवरब्रिज निर्माण और यात्री सुविधाओं से जुड़े प्रस्तावों पर भी तेजी से कार्रवाई का आश्वासन।

धनबाद सांसद ढूलू महतो की ‘सक्रिय पहल’ से रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात, कई ट्रेनों के नियमितीकरण पर सहमति
ढुलू महतो की पहल से धनबाद के लिए रेल क्रांति।
  •  ढूलू महतो की सक्रियता रंग लाई
  • रेल मंत्री से मिली कई बड़ी सौगातें

धनबाद (Threesocieties.com Desk)। कोयलांचल के रेल यात्रियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। धनबाद सांसद  ढूलू महतो ने दिल्ली स्थित रेल भवन में Team Jharkhand Rail Users Association व बीजेपी नेताओं के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धनबाद की सभी प्रमुख रेल आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक अत्यंत सकारात्मक रही और कई महत्वपूर्ण मांगों पर मंत्री जी ने तत्काल सहमति प्रदान की।

यह भी पढ़ें: धनबाद BJP में बवाल: सांसद ढुलू व विधायक रागिनी के कई करीबी सक्रिय सदस्य नहीं

प्रमुख ट्रेनों के नियमितीकरण पर मिली बड़ी सहमति

सांसद द्वारा उठाये गये प्रमुख प्रस्तावों पर रेल मंत्री ने स्पष्ट और ठोस सहमति दी। इनमें शामिल हैं:

धनबाद–एलटीटी (मुंबई) Special ट्रेन – नियमित होगी

धनबाद–जम्मू तवी Special ट्रेन – नियमित संचालन को मंजूरी

कोयंबटूर–धनबाद Special – नियमितीकरण पर सहमति

उधना–धनबाद Special – नियमित संचालन की मंजूरी

भुवनेश्वर–धनबाद Special – नियमित सेवा को हरी झंडी

इसके अलावा दो नई ट्रेनों पर भी सकारात्मक सहमति मिली—

धनबाद–SMVT बेंगलुरु (बोकारो–रांची मार्ग)

धनबाद–बक्सर सीधी ट्रेन सेवा

सांसद की सक्रिय पहल पर रेल मंत्री ने कहा—“आप जितने सक्रियता से अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हैं, वैसी सक्रियता आज तक किसी सदस्य में नहीं देखी।”

 यात्रियों की सुविधाओं पर भी मिले कई बड़े निर्णय

सांसद द्वारा उठाई गई स्थानीय और यात्री सुविधाओं से जुड़ी मांगों पर भी त्वरित सहमति मिली—

स्टेशन ठहराव

Black Diamond Express – बराकर व कुमारधुबी ठहराव

Coalfield Express – बराकर व कुमारधुबी ठहराव

धनबाद–पटना इंटरसिटी – कुमारधुबी स्टेशन पर ठहराव
(प्रस्ताव संबंधित जोन को भेजे जा रहे हैं)

क्षेत्रीय विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों पर भी सहमति

भागा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण

खाड़गडीह–आद्रा मार्ग पर दो जोड़ी तेज ट्रेन सेवाएँ

बोकारो से GNWL कोटा सुनिश्चित करने की व्यवस्था

बोकारो से चार नई MEMU सेवाएँ

रेलवे स्टेशनों पर वॉटर ATM एवं RO सुविधा

बोकारो रेलवे कॉलोनी के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया में तेजी

रेल मंत्री ने सभी प्रस्तावों को मंत्रालय की प्राथमिकता सूची में रखने और संबंधित जोनों को त्वरित निर्देश भेजने का आश्वासन दिया।

कोयलांचल के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत

यह निर्णय धनबाद व आसपास के यात्रियों, छात्रों, मजदूरों, प्रवासी परिवारों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। सांसद ढूलू महतो की सक्रिय मेहनत और रेल मंत्री के सकारात्मक रुख से धनबाद की रेलवे सुविधाओं में तेजी से सुधार की उम्मीद बढ़ गयी है।