धनबाद: सदर अस्पताल के Medical incharge डॉ. आलोक विश्वकर्मा हटाये गये, डॉ. सुनील कुमार को मिली जिम्मेवारी
डीसी उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 हॉस्पीटल के तत्कालीन प्रभारी और धनबाद सदर हॉस्पीटल के Medical incharge डॉ. आलोक विश्वकर्मा को उनके पद से हटा दिया है।
धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने डीसी ने कोविड-19 हॉस्पीटल के एक्स पूर्व प्रभारी और धनबाद सदर हॉस्पीटल के Medical incharge डॉ. आलोक विश्वकर्मा को उनके पद से हटा दिया है। अब उन्हें केंदुआडीह हेल्थ सेंटर का इंचार्ज बनाया गया है। बताया जाता है कि कोरोना काल में कोविड-19 हॉस्पीटल में लापरवाही मामले में यह खिलाफ एक्शन लिया गया है।
डॉ. सुनील कुमार को धनबाद सदर हॉस्पीटल का Medical incharge बनाया गया है। डॉ. सुनील इससे पहले जोरापोखर सीएचसी के Medical incharge थे। केंदुआडीह हेल्थ सेंट्र की इंचार्ज डॉ. पूनम कुमारी को जोरापोखर सीएससी का इंचार्ज बनाया गया है।इस संबंध में डीसी उमाशंकर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। डीसी ने कोविड-19 हॉस्पीटल में चार और डॉक्टरों पर अलग-अलग कार्रवाई के लिए बीसीसीएल को लिखा था।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल के कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट के इलाज में कई बार लापरवाही उजागर हुई थी। डीसी ने जांच कराने के बाद करवाई थी। अब जांच के बाद उक्त डॉक्टरों पर कार्रवाई हो रही है। हालांकि अफसरों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा लंबे समय से धनबाद में पोस्टेड रहे हैं। वह कई सालों तक धनबाद जेल के भी डॉक्टर रहे हैं। लगभग 10 वर्षों से धनबाद में रह रहे डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा सदर हॉस्पीटल के इंचार्ज के अलावा कई डिपार्टमेंट में रहे हैं। बताया जाता है कि हैं। अब वह बतौर रूरल एरिया केंदुआ हेल्थ सेंटर के इंचार्ज रहेंगे। सदर हॉस्पीटल के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार को कोरोना से जुड़े मामलों में भी लगाया जा रहा है। डीसी ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं।