धनबाद:कोविड-19 एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर वेबिनार,सीएमसी वेल्लोर के स्पेशलिस्ट से डॉक्टरों ने प्राप्त किया मार्गदर्शन
कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने शुभ संदेश फाउंडेशन तथा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के सहयोग से कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया।
धनबाद। कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया गया। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने शुभ संदेश फाउंडेशन तथा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के सहयोग से कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले डीसी ने डॉक्टरों एवं पारा मेडिक्स को अपनी हर जिज्ञासा का समाधान करने का अनुरोध किया। डीसी ने कहा कि विशेषज्ञों से इंटरएक्ट कर और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर चिकित्सक कोविड-19 मरीजों का बेहतर उपचार कर सकेंगे।
एक घंटे के कार्यक्रम में डॉक्टरों और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने कोविड -19 पेसेंट का प्रबंधन, क्वारेंटाइन और आइसोलेशन, संक्रमण नियंत्रण, आइसोलेशन वार्ड में एडमिट पेसेंट का प्रबंधन, पारा मेडिक और उनकी टीम का प्रबंधन, आइसीयू में रोगियों को प्राप्त करना, श्वसन सहायता प्रदान करना, हृदय संबंधी सहायता प्रदान करना, उपकरणों का प्रबंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। डॉक्टरों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे और उसका समाधान प्राप्त किया।