धनबाद: एक जून से मोबाइल टीम करेगी धनबाद सदर व झरिया में वैक्सीनेशन
धनबाद सदर एवं झरिया में मंगलवार एक जून से मोबाइल टीम 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन करेगी। वैक्सीनेशन का लाभ उठाने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क करना होगा। लोगों को एक दिन पहले वैक्सीनेशन स्थल की जानकारी कंट्रोल रूम को देनी होगी, तभी मोबाइल टीम अगले दिन उस स्थान पर जाकर लाभार्थियों का टीकाकरण करेगी।
- एक दिन पहले कंट्रोल रूम को देनी होगी टीकाकरण स्थल की जानकारी
- कमेटी ने दिया कैथ लैब में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व एलएमओ टैंक लगाने सहित अन्य सुझाव
- टेलीमेडिसिन स्टूडियो से अब छह डॉक्टर देंगे परामर्श, तीन विरमित
धनबाद। धनबाद सदर एवं झरिया में मंगलवार एक जून से मोबाइल टीम 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन करेगी। वैक्सीनेशन का लाभ उठाने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क करना होगा। लोगों को एक दिन पहले वैक्सीनेशन स्थल की जानकारी कंट्रोल रूम को देनी होगी, तभी मोबाइल टीम अगले दिन उस स्थान पर जाकर लाभार्थियों का टीकाकरण करेगी।
इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार एक जून से धनबाद सदर एवं झरिया में मोबाइल टीम द्वारा वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा। यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। इसके लिए डीआरएसएचओ डॉ विकास कुमार राणा के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 6287593836 है।उन्होंने बताया कि टीकाकरण वैसे ही स्थल पर होगा जहां कम से कम 20 लाभार्थी जमा होंगे और वैक्सीन का वायल भी तब ही खुलेगा जब साइट पर 10 लाभार्थी जमा होंगे। साथ ही स्थल पर लाभार्थियों के दो गज की दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था, साफ सफई इत्यादि का होना आवश्यक होगा। वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ में रखना होगा।मोबाइल टीम में एक नर्स तथा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर साथ में रहेंगे।
कमेटी ने दिया कैथ लैब में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व एलएमओ टैंक लगाने सहित अन्य सुझाव
डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह द्वारा गठित 3 सदस्यीय कमेटी ने कैथ लैब में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक लगाने सहित अन्य सुझाव दिए हैं। कमेटी में शामिल सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ यूके ओझा तथा डॉ मृत्युंजय तिवारी ने कैथ लैब में मेडिकल गैस पाइपलाइन के लिए स्थापित 50 आइसीयू पॉइट्स को 100 आइसीयू पॉइट्स करने, द्वितीय तल में 100 ऑक्सीजन बेड को पूरा आईसीयू में बदलने, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक लगाने का सुझाव दिया है।
कमेटी ने मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम के मेंटेनेंस का भी सुझाव दिया है। कमिटी ने बताया कि पिछले 10 माह से मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम हाई प्रेशर में चल रही है। इसके मेंटेनेंस के लिए मैनीफोल्ड की साइज को बढ़ाने, अतिरिक्त मेडिकल तथा वेक्यूम सिस्टम को स्टैंड बाइ के रूप में रखने, नया एयर ड्रायर लगाने तथा एनआरवी, पाइपलाइन, डायाफ्राम इत्यादि को बदलने का सुझाव दिया है।
कमेटी के सुझाव पर निर्णय लेने के लिए डीसी ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ यूके ओझा, डॉ मृत्युंजय तिवारी, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ नसीम एवं डीएमएफटी के शुभम सिंघल को शामिल कर एक नई कमेटी का गठन किया है। यह तीन सदस्यीय कमेटी के सुझाव का तकनीकी आकलन कर दो जून तक अपनी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को समर्पित करेगी।
टेलीमेडिसिन स्टूडियो से अब छह डॉक्टर देंगे परामर्श, तीन विरमित
कोरोना संक्रमित पेसेंट की संख्या में गिरावट दर्ज होने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने टेलीमेडिसिन स्टूडियो से तीन डॉक्टरों को विरमित किया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पेसेंट को सर्किट हाउस में स्थापित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से पहले 9 चिकित्सक परामर्श देते थे। परंतु अब डॉ एम नारायण, डॉ संजय मुखर्जी तथा डॉ मनीषा शर्मा को विरमित कर दिया है। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपना योगदान देंगे।अब टेलीमेडिसिन स्टूडियो से डॉ जी चटर्जी, डॉ यू एल विश्वकर्मा, डॉ पीपी पांडे, डॉ ओपी अग्रवाल, डॉ आरएन ठाकुर एवं डॉ आनंद रंजन मरीजों को परामर्श देंगे।