धनबाद: नगर आयुक्त से मिले मुकेश पांडेय, मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग

बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक डेलीगेशन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिलकर शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग की । मुकेश पांडेय ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी में शहर में बड़ी मात्रा में मच्छरों का प्रकोप भी शुरू हो गया है। इस कारण बीमारी फैल रही हैं। व्यापक तौर पर यह बीमारी महामारी का रूप ले सकती है। 

धनबाद: नगर आयुक्त से मिले मुकेश पांडेय, मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक डेलीगेशन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिलकर शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग की । मुकेश पांडेय ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी में शहर में बड़ी मात्रा में मच्छरों का प्रकोप भी शुरू हो गया है। इस कारण बीमारी फैल रही हैं। व्यापक तौर पर यह बीमारी महामारी का रूप ले सकती है। 

बोकारो: कोविशिल्ड का डोज पड़ते ही खड़ा हो गया चार साल से बेड पर पड़ा यह दुलारचंद मुंडा, जुबान भी लौट आयी

उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए नगर निगम को गली मोहल्लों में योजना बना कर साफ-सफाई नालियों को बृहद रूप से सफाई करवाई जाए। निगम क्षेत्र में बहुत सारे सड़क जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुके हैं एवं नाले नालियों की भी स्थिति सही नहीं है। नगर आयुक्त ने कहा कि अभी लर्न योजनाएं ली जा रही है।निगम क्षेत्र की जितनी भी सड़कें एवं नाले नालिया हैं  उसकी मरम्मत एवं उसका निर्माण किया जायेगा।

नगर आयुक्त ने डेलीगेशन के सदस्य को आश्वस्त करते हुए बताया कि वर्तमान में नगर निगम की छह गाड़ियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कर रही हैं । जल्द ही पांच और  गाड़ियों को इसमें लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त शहर में की नालियों  की साफ-सफाई भी की जायेगी ताकि मच्छरों के प्रकोप को कम किया जा सके। उन्होंने शहर में कई जगह चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही। डेलीगेशन में मिथिलेश राम,विकाश साव ,संजय अग्रवाल, राहुल शामिल थे।