Dhanbad News: महिला से चेन छिनतई,फ्लैट में लूट की कोशिश, 80 क्विंटल FCI का चावल जब्त, युवा संघर्ष मोर्चा, दो टन कोयला पकड़ाया
सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पाथरडीह बस स्टैंड के पास बुधवार को केडीएम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कुमकुम नंदी के गले से बाईकर्स ने सोन का चेन छीन लिया। भूली ओपी एरिया के पालनगर, हीरक रोड स्थित विनोद बिहारी चौक के समीप इंपिरियल टावर अपार्टमेंट में क्रिमिनलों ने एक फ्लैट में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया।
धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पाथरडीह बस स्टैंड के पास बुधवार को केडीएम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कुमकुम नंदी के गले से बाईकर्स ने सोन का चेन छीन लिया। भूली ओपी एरिया के पालनगर, हीरक रोड स्थित विनोद बिहारी चौक के समीप इंपिरियल टावर अपार्टमेंट में क्रिमिनलों ने एक फ्लैट में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। रांगामाटी के अवैध गोदाम में रेड में 80 क्विटल एफसीआइ का चावल जब्त किया गया है।लक्ष्मी कॉलोनी कोयला लदे पांच स्कूटर को पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों ने जब्त किया। युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के सदस्यों ने बरवाअड्डा निवासी सुदामा विश्वकर्मा की बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
पाथरडीह में स्कूल प्रिंसिपल से चेन छिनतई
सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पाथरडीह बस स्टैंड के पास बुधवार को केडीएम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कुमकुम नंदी के गले से बाईकर्स ने सोन का चेन छीन लिया है। सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। कुमकुम ने कहा कि वह अपने हसबैंड रिटायर बीसीसीएल स्टाफ निताई कुमार नंदी के साथ गौशाला सीएचसी से कोरोना वैक्सीन लगवाकर लौट रही थी। पाथरडीह स्टैंड के पास एक बाइक पर दो नकाबपोश गले से चेन खिंचकर भाग निकले। उनके हसबैंड ने बाइकर्स का अंबेडकर चौक तक पीछा भी किया। लेकिन वे स्पीड से सुदामडीह रिवर साइड की ओर भाग निकले।
विनोद बिहारी चौक के समीप इंपिरियल टावर अपार्टमेंट में लूटपाट की कोशिश
भूली ओपी एरिया के पालनगर, हीरक रोड स्थित विनोद बिहारी चौक के समीप इंपिरियल टावर अपार्टमेंट स्थित एक महिला के फ्लैट में तीन क्रिमिनल पहुंचे। उनके हसबैंड का नाम लेते हुए दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। महिला ने समझदारी दिखाते हुए दरवाजे को काफी समय तक बंद रखा। क्रिमिनलों ने हिंसक तरीके से दरवाजे को धक्का देकर खोलकर घर के अंदर घुस गये।फ्लैट मालकिन दो क्रिमिनलों से काफी देर तक जूझती रही। क्रिमिनलों ने गला दबाकर मर्डर करने का भी प्रयास किया। महिला बेहोश हो गई। इस बीच दूधवाले के आ जाने से क्रिमिनल भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकाली है जिसमें क्रिमिनलों की हरकतें कैद हुई है।
रांगामाटी के अवैध गोदाम से 80 क्विटल एफसीआइ का चावल जब्त
बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया रांगामाटी जयहिद मोड़ के पास एक गोदाम में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात आठ बजे बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में बीडीओ रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने रेड की। अशोक भगत के इस गोदाम से 50 किलोग्राम के 119 बोरा व 20 किलोग्राम का 125 बोरा मिला। जब्त अवैध चावल लगभग 80 क्विटल है। गोदाम का मालिक अशोक फरार बताया जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने फिलहाल लोकल डीलर अतिश सिन्हा को जब्त चावल को फिलहाल सौंपा दिया है।
गरीब असहायो की सेवा करना युवा संघर्ष मोर्चा का है धर्म-दिलीप,युवा संघर्ष मोर्चा ने गरीब कन्या के विवाह में आर्थिक सहयोग किया
युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के सदस्यों ने बरवाअड्डा निवासी सुदामा विश्वकर्मा की बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। संगठन के लोगों ने कन्या की माता कंचन देवी को कैश 15,001 रुपये प्रदान कर गरीब कन्या के विवाह में भागीदारी निभाई है। बरवाअड्डा में लोहा पीट कर काम करने वाले सुदामा विश्वकर्मा की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। दो वर्षों से लॉकडाउन की वजह से इनका रोजगार छिन गया है। इसके वजह से वे अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ थे। सामाजिक संगठन युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के सहयोग से अब एक पिता अपनी बेटी का विवाह करवा पायेंगे। बरवाअड्डा के स्थानीय लोगों ने भी आर्थिक सहयोग देकर इस बेटी के विवाह में अपनी भागीदारी निभाई है।
सहयोग देने वालों में मनोज राय, समाजसेवी विवेक बरनवाल, उदय मालाकार शहनवाज उर्फ बबलू ,मोहम्मद इसराफिल अशरफी, आजसू नेता पप्पू सिंह आदि लोगों ने बेटी के विवाह में योगदान दिया। मौके पर मोर्चा संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि हमारा संगठन समाज के हर तबके तक सहयोग पहुंचाने का कार्य कर रहा है। चाहे वह भोजन, सूखा राशन और किसी बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग ही क्यों नहीं हो सभी तक सहयोग पहुंचाया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी का एक ही संकल्प है की गरीब असहाय जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। समाजसेवी विवेक वर्णवाल ने कहा कि किसी कन्या के विवाह में सहयोग करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। समाज के हर वर्ग को अपने आसपास मौजूद जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।
लक्ष्मी कॉलोनी से पांच स्कूटर व दो टन कोयला जब्त
जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया की लक्ष्मी कॉलोनी रेलवे क्रॉसिग के समीप बुधवार की सुबह पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों ने जीनागोरा पहाड़ीगोड़ा की ओर से आ रहे कोयला लदे पांच स्कूटर को जब्त किया। सीआइएसएफ की इंस्पेक्टर कृष्णा देवनाथ ने बताया कि कोयला चोर भोर में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। जब्त स्कूटर व लगभग दो टन कोयले को जोड़ापोखर पुलिस को सौंप दिया गया है।