Dhanbad: अमन सिंह गैंग के शूटर समेत नौ मेंबर अरेस्ट, दर्जन भर क्राइम में रही है संलिप्ता
कोयला राजधनी धनबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जेल में बंद शूटर अमन सिंह गैंग में शामिल एक महिला समेत नौ क्रिमिनलों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इन क्रिमिनलों की रंजीत साव मर्डर केस, मनोज यादव मर्डर केस, उपेंद्र सिंह मर्डर केस, रंगदारी के लिए धमकी व बमबाजी करने समेत कई क्रिमिनल केस में संलिप्ता रही है। यह जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा समेत कई थानेदार उपस्थित थे।
- दो पिस्टल, दो मैग्जीन, 12 कारतूस बरामद
- गुजरात के बीजेपी लीडर की मर्डर में अमन गैंग का हाथ
- उपेंद्र सिंह मर्डर केस, राजकुमार साव मर्डर केस, दुमका जेल के बाहर फायरिंग व बोकारो में बमबाजी में संलिप्ता
धनबाद। कोयला राजधनी धनबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जेल में बंद शूटर अमन सिंह गैंग में शामिल एक महिला समेत नौ क्रिमिनलों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इन क्रिमिनलों की रंजीत साव मर्डर केस, मनोज यादव मर्डर केस, उपेंद्र सिंह मर्डर केस, रंगदारी के लिए धमकी व बमबाजी करने समेत कई क्रिमिनल केस में संलिप्ता रही है। यह जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा समेत कई थानेदार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन
एसएसपी ने बताया कि पुलिस अमन सिंह के कुख्यात शूटर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निवासी वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह के अलावा आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम, अरुण कुमार, दिनेश कुमार गोड़ (सभी उत्तर प्रदेश), शालिनी सिंह उर्फ सानू सिंह (बोकारो), सुशील सिंह (झरिया), आशुतोष आनंद (हजारीबाग), मनोहर कुमार गुप्ता (जमशेदपुर) व बरवाअड्डा के कुर्मीडीह निवासी मुकेश महतो अरेस्ट किया था। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि उक्त क्रिमिनल अमन सिंह के आदेश पर बिजनसमैन की रेकी कर उनपर फायरिंग कर दहशत फैलाकर रंगदारी की मांग करते थे। ये सभी गैंगस्टर प्रिंस खान से पैसे लेकर भी क्राइम को अंजाम देते थे। इन सभी की रंजीत साव मर्डर केस, मनोज यादव मर्डर केस, उपेंद्र सिंह मर्डर केस, बमबाजी व हमला समेत कई अन्य क्राइम में संलिप्तता थी। दुमका जेल के बाहर फायरिंग व बाकोरा के बमबाजी के केस में भी संलिप्ता रही है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 15 गोली, दो बाइक, सवा लाख रुपये व नौ मोबाइल बरामद किये गये हैं।
वैभव ने की थी दुमका जेल गेट पर फायरिंग
एसएसपी ने बताया दिसंबर 2022 में दुमका जेल गेट पर की घटना को वैभव ने ही अंजाम दिया था। झरिया में टायर व्यवसायी रंजीत साव का मर्डर, बरवाअड्डा में किआ शो रूम पर फायरिंग, बिजनसमैन पप्पू मंडल पर फायरिंग, केंदुआडीह के राजेश यादव पर जानलेवा हमला, कतरास में मनोज यादव की मर्डर, रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की मर्डर, कुर्मीडीह में राजकुमार साव की मर्डर, क्लिनीलैब में फायरिंग, गुजरात में बिजनसमैन नीलेश पटेल की मर्डर, बोकारो के चंद्रपुरा निवासी स्क्रैप कारोबारी सनाउल्लाह के घर फायरिंग सहित कई घटनाओं में वैभव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गुजरात व पश्चिम बंगाल की पुलिस ने की पूछताछ
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनलोंसे पूछताछ करने के लिए गुजरात और पश्चिम बंगाल पुलिस भी धनबाद पहुंची थी। ये क्रिमिनल गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश में भी वांछित हैं। इनपर कई मामले दर्ज हैं।
अमन के पैसों को ठिकाने लगाथी शालिनी
एसएसपी ने बताया कि शालिनी सिंह घाघीडीह जेल में बंद शूटर अमन सिंह की विश्वसनीय और काफी नजदीकी है। अमन सिंह के क्राइम वर्ल्ड से कमाये गये पैसों को वही ठिकाने लगाती है। गैंग के मेंबर उसे भाभी कहकर बुलाते हैं.
अमन श्रीवास्तव से विवाद के बाद बाबू बना अमन सिंह का गुर्गा
हजारीबाग के कटकमसांडी पुलिस स्टेशन एरिया निवासी आशुतोष आनंद उर्फ बाबू सिंह पहले कुख्यात अमन श्रीवास्तव के लिए काम करता था। अमन श्रीवास्तव से किसी बात को लेकर विवाद बाबू ने उसे सबक सिखाने के लिए हजारीबाग जेल में बंद अमन सिंह से संपर्क साधा। इसके बाद सेअमन सिंह के लिए काम करने लगा। अमन सिंह के कहने पर बाबू सिंह शूटर व अन्य कार्यों के लिए पैसे उपलब्ध कराता था।अमन सिंह हजारीबाग जेल में बंद था, तब बाबू ही उसे जेल के अंदर हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराता था।
बोर्रागढ़ का रिकवरी एजेंट सुशील सिंह क्रिमिनलों को देता था पनाह
एसएसपी ने बताया कि झरिया से गिरफ्तार रिकवरी एजेंट सुशील सिंग अमन सिंह गैंग के लिए लोकल नेटवर्क के रूप में काम करता था। घटना को अंजाम देने से पहले शूटरों को अपने घर में ठहराना, शूटरों को टारगेट की पहचान कराना, उनकी रेकी कराना अन्य कार्य सुशील सिंह ही करता था।
अमन गैंग ने ही गुजरात के बीजेपी लीडर शैलेश पटेल का किया था मर्डर
गुजरात के वलसाड वापी तालुका में आठ मई को बीजेपी लीडर शैलेश पटेल की मर्डर में अमन सिंह गैंग के वैभव यादव उर्फ छोटू उर्फ राहुल सिंह शामिल था। आजमगढ़ खैरपुर बागेश्वर नगर निवासी वैभव ने अपने साथ आजमगढ़ सिविल लाइन रोडवेज निवासी दिनेश कुमार गौड़ और अजय यादव के साथ मिल कर बीजेरी लीडर का मर्डर किया था। शैलेश की दुश्मनी वहीं के शरद पटेल से चल रही थी। शरद ने ही वैभव सहित तीनों शूटरों को 19 लाख रुपए में मर्डर की सुपारी दी थी।एसएसपी ने बताया कि चार कांट्रैक्ट कीलरों के अलावा अमन सिंह की कथित गर्लफ्रेंड व गैंग का हिसाब-किताब संभालनेवाली बोकारो सेक्टर नौ की सलोनी कुमारी उर्फ सानूसिंह तथा रेकी व गैंग सदस्यों को पनाह देनेवाले तीन लोगों को अलग-अलग जगहों से अरेस्ट किया गया है।
बरवाअड्डा में किराया का मकान ढूंढ़ने पहुंचे थे चार क्रिमिनल
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के निर्देश पर बरवाअड्डा पुलिस ने राजगंज-बरवाअड्डा जीटी रोड के समीप फुफवाडीह स्थित बीएमडब्लू पेट्रोल पंप के पास से पहले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के समीप संदिग्ध स्थिति में तीन पुरुष व एक महिला बाइक लेकर खड़े हैं। बरवाअड्डा थाना प्रभारी बिक्रम कुमार सिंह नेतृत्व वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। पुलिस ने सभी को खदेड़कर दबोच लिया। पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम राहुल सिंह उर्फ वैभव सिंह, आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम, दिनेश कुमार गोड़ व शालिनी सिंह उर्फ सानू सिंह बताया। बताया कि वे जीटी रोड के समीप किराया का मकान ढूंढ़ने के लिए सभी पहुंचे थे। इन चारों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।
एसएसपी के प्रेस कांफ्रेस में सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कतरास थाना प्रभारी रंधीर कुमार, साइबर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह,बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल समेत अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।