धनबाद: IIT ISM के नौ स्टूडेंट्स को टाटा स्टील में मिला 10.5 लाख रुपये का पैकेज
कोरोना काल व वैश्विक मंदी में भी IIT ISM स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब अफर मिल रहे हैं। सेशन 2021 बैच के स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने के पहले पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिलने का सिलसिला जारी है। टाटा स्टील ने इंस्टीच्युट के नौ स्टूडेंट्स को 10.55 लाख एनुअल पैकेज देने की घोषणा की है। टाटा स्टील ने माइनिंग इंजीनयरिंग के तीन, इनवॉयरमेंटल साइंस इंजीनियरिंग के दो, मिनरल इंजीनियरिंग के दो व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो स्टूटेंट का सलेक्शन किया है।
धनबाद। कोरोना काल व वैश्विक मंदी में भी IIT ISM स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब अफर मिल रहे हैं। सेशन 2021 बैच के स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने के पहले पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिलने का सिलसिला जारी है। टाटा स्टील ने इंस्टीच्युट के नौ स्टूडेंट्स को 10.55 लाख एनुअल पैकेज देने की घोषणा की है। टाटा स्टील ने माइनिंग इंजीनयरिंग के तीन, इनवॉयरमेंटल साइंस इंजीनियरिंग के दो, मिनरल इंजीनियरिंग के दो व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो स्टूटेंट का सलेक्शन किया है।
ब्लूमबर्ग ने ऑफ कैंपस के माध्यम से डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस के एक स्टूडेंट का चयन किया है। अब तक 67 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने पीपीओ दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 14 स्टूडेंट्स को 43.3 लाख पैकेज दिया है।हुर्रे टेक ने 42 लाख,सेल्सफोर्स ने 34 लाख, गोल्डमेन सेल्स ने 31.5 लाख, वॉलमार्ट ने 24 से 26 लाख का पैकेज ऑफर किया है। अब तक मिमिनम 9.8 लाख सालाना पे पैकेज मिला है।
कोरोना काल में भी कंपनियों के पीपीओ में कमी नहीं आई है। एक दिसंबर से विधिवत रूप से कैंपस सैलेक्शन शुरू होगा। कैंपस सेलेक्शन के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि आईआईटी धनबाद आयेंगे।कोरोना के कारण इस बार अधिकतर कंपनियां इंटरव्यू समेत अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करेगी। संभवाना है कि विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होने तक पीपीओ का आंकड़ा सौ से सवा सौ के बीच पहुंच जायेगी। महत्वपूर्ण यह है कि अब तक विभिन्न कंपनियों ने थर्ड ईयर के 79 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का भी ऑफर दिया है। एक दिसंबर से शुरू होने वाले कैंपस सेलेक्शन के लिए एक हजार से अधिक कंपनियों को कैंपस में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।