धनबाद: निरसा एसडीपीओ के घर दिनदहाड़े चोरी, मैथन में हैं डीएसपी का आवास
निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के मैथन स्थित आवास से चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। हालांकि डीएसपी चोरी की प्रयास बताते हुए किसी सामान की चोरी से इनकार किया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में अब पुलिस अफसर का घर भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के मैथन स्थित आवास से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। हालांकि डीएसपी चोरी की प्रयास बताते हुए किसी सामान की चोरी से इनकार किया है।
डीएसपी अपने परिजनों के साथ निजी कार्य से धनबाद गये थे। घर में कोई नहीं था। दिन के लगभग दो बजे चोरी की घटना घटी है। दोपहर करीब दो बजे चोरी हो गयी. चोरों ने शाम को घर लौटने पर डीएसपी को चोरी का पता चला
चोरों का दल डीएसपी के आवास का पिछला दरवाजा व खिड़की में लगी जाली को उखाड़ घर के अंदर प्रवेश किया था। चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़ कर उसमें से सोने की कानबाली, अंगूठी सहित लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। डीएसपी शाम को लगभग चार बजे लौटे तो गेट खोलने पर घर का सारा सामान बिखरा पाया। हालांकि, एसडीपीओ ने घर चोरी का प्रयास किये जाने की बात कहते हुए किसी सामान चोरी नही होने की बात कही है। पुलिस छानबीन कर रही है।