Dhanbad: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

यला राजधानी धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह मंडप में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में  प्रतिभा सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सीसीएल के एक्स जीएम आईडी पांडे ने की। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में एसएनएमएमसीएच के एक्स प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और स्पेशल गेस्ट आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ धीरज कुमार, कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष  अरुण कुमार सिंह, डॉ रमेश शर्मा एवं रंजन कुमार जीएम माइनिंह बीसीसीएल मंचासीन थे।

Dhanbad: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
अतिथियों के साथ छात्र-छात्राएं।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह मंडप में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में  प्रतिभा सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सीसीएल के एक्स जीएम आईडी पांडे ने की। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में एसएनएमएमसीएच के एक्स प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और स्पेशल गेस्ट आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ धीरज कुमार, कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष  अरुण कुमार सिंह, डॉ रमेश शर्मा एवं रंजन कुमार जीएम माइनिंह बीसीसीएल मंचासीन थे। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : राजगंज पुलिस स्टेशन के मालखाने से नौ किलो गांजा और 10 किलो भांग गायब , पुलिस ने कहा-चूहों ने सामग्री नष्ट कर दी

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और दिनकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पूरे जिले भर से वैसे छात्र-छात्राओं   एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने 10th ,12th की परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी मेडिकल जेआरएफ एवं गेट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। वैसे सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। आईआईटी में सफल कुमारी अदिति, अभिनव कुमार,आदित्य भारद्वाज एवं प्रज्ञा भारद्वाज के साथ-साथ अन्य सफल छात्राओं को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा दिया गया।
चीफ गेस्ट डॉ शैलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में आपको विचलित नहीं होना है। सफलता उसी को मिलती है जो संघर्ष के साथ आगे बढ़ता है। आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. धीरज कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का मनोबल ऊंचा रहे। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस अभियान में जो भी जरूरत होगी उसके लिए मैं सदा तत्पर रहूंगा। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने उत्साहवर्धक संबोधन के साथ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अनुकरणीय है। डॉ रमेश शर्मा एवं  रंजन कुमार जीएम माइनिंग ने ट्रस्ट के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सत्येंद्र कुमार के द्वारा एवं मंच संचालन नरेश राय और धन्यवाद ज्ञापन रामप्रवेश शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिनकर सेवा ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उसे क्रियान्वित करने में रणधीर मिश्रा,दशरथ राय, रूपेश कुमार,सुमित कुमा,र कुमार जसवंत आनंद,अरविंद कुमार, सोमेश्वर शर्मा,अभिषेक कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सत्येंद्र कुमार जीएम विजीलेंस बीसीसीएल, ज्ञानेश्वर कुमार जीएम माइनिंग, गोपाल जी परियोजना पदाधिकारी, मोदीडीह कोलियरी, सुधीर कुमार राय,  कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव अध्यक्ष युवा कांग्रेस, एक्स डीएसपी विनोद कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, ओम प्रकाश कुमार, मुकेश राय, दीपक सिंह चौधरी,एसके चौधरी, विनय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, बबलू तिवारी, अजय कुमार, नवीन कुमार संतोष ईश्वर, निरंजन कुमार, मनोज शर्मा, गौरी शंकर पांडे, एस के राय,गणेश शर्मा, अखिलेश सिंह, उषा सिंह,शोभा सिंह, इंदु शर्मा,रीना जी,बबीता शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।