Dhanbad: पर्यावरण माह - 2025 : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की डिजिटल पहल

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्देशानुसार 13 जुलाई से 31 जुलाई तक देशभर में "पर्यावरण माह - 2025" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अनोखी पहल की है।

Dhanbad: पर्यावरण माह - 2025 : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की डिजिटल पहल
जन-जागरूकता।

धनबाद। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्देशानुसार 13 जुलाई से 31 जुलाई तक देशभर में "पर्यावरण माह - 2025" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अनोखी पहल की है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल ने बताया कि इस वर्ष शाखा का उद्देश्य है – “हर सदस्य बने MYM ग्रीन मित्र”। इसके अंतर्गत अनेक ऑनलाइन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें सदस्य, उनके परिवारजन और आम नागरिक भी भागीदारी कर सकते हैं।

मुख्य अभियान और गतिविधियां

एक सदस्य - एक वृक्ष" अभियान
हर सदस्य कम से कम एक फलदार पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लेगा। पौधारोपण करते समय ली गई सेल्फी को WhatsApp के माध्यम से कार्यक्रम संयोजक को  भेजें एवं सोशल मीडिया पर #MYMGreenMitra हैशटैग के साथ साझा करना अनिवार्य है। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड का उपयोग भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हरियाली सेल्फी चैलेंज
हर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करते हुए, हरियाली से जुड़ी क्रिएटिव सेल्फी भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। श्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।
डिजिटल प्रतियोगिताएं
शाखा सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के लिए पोस्टर निर्माण, लेखन, और एक मिनट की जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई है। चयनित प्रविष्टियों को e-Book के रूप में प्रकाशित किया जायेगा।
प्लास्टिक हटाओ - शहर बचाओ अभियान 
प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए WhatsApp स्टेटस, ग्रुप्स एवं डिजिटल पोस्टर-वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। कपड़े के थैलों के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
मेरा शहर - मेरा दायित्व डिजिटल मिशन 
सदस्यों को अपने घर, मोहल्ले या सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। Before–After फोटो के ज़रिए इन प्रयासों को साझा किया जा रहा है। श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि अपनी फोटो, वीडियो या लेख 31 जुलाई तक WhatsApp के माध्यम से कार्यक्रम संयोजक को भेजें। अगस्त माह में पूरी गतिविधियों को संकलित कर एक डिजिटल बुलेटिन भी प्रकाशित की जायेगी।इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ जुलाई तक सीमित नहीं है, बल्कि मंच का यह प्रयास है कि हर दिन को पर्यावरण दिवस की तरह मनाया जाए।

कार्यक्रम संयोजक – मयंक केजरीवाल (मो.: 9608233839)