धनबाद:झरिया के सुरंगा में इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसी,एक घायल, कईयों दबने की आशंका
बलियापुर ब्लॉक के अलकडीहा ओपी एरिया के सेंट्रल सुरुंगा शिव मंदिर के समीप इलिगल माइनिंग के दौरान शनिवार को चाल धंसने से एक युवक के जख्मी हो गया है। कोल तस्करी सिंडिकेट के लोद आनन-फानन में घायल को निकाल धनबाद के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट कराया। गुपचुप तरीके से उसका इलाज हो रहा है। माइनिंग के दौरान चाल धंसने के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों के दबने की आशंका है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन के बाद इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।
- एक घायल को सिंडिकेट के लोग निकालकर इलाज के लिए ले गये
- पुलिस का दावा- कोई घटना नहीं घटी
धनबाद। बलियापुर ब्लॉक के अलकडीहा ओपी एरिया के सेंट्रल सुरुंगा शिव मंदिर के समीप इलिगल माइनिंग के दौरान शनिवार को चाल धंसने से एक युवक के जख्मी हो गया है। कोल तस्करी सिंडिकेट के लोद आनन-फानन में घायल को निकाल धनबाद के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट कराया। गुपचुप तरीके से उसका इलाज हो रहा है। माइनिंग के दौरान चाल धंसने के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों के दबने की आशंका है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन के बाद इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।
धनबाद:बलियापुर थाना प्रभारी के असहयोगात्मक रवैये से CO की जान का खतरा, OC ने आरोप को बेबुनियाद बताया
बताया जाता है कि इलाके में लाठ्ठा-कुड़ी के सहारे इलिगल माइनिंग कर कोयला निकाला जा रहा था। शाम को अचानक लाठा टूट जाने से शंकर नामक युवक उसकी चपेट में आकर जख्मी हुआ। इलिगल माइनिंग के दौरान चाल गिरने से लगभग एक दर्जन लोगों के दबने की चर्चा इलाके में जोरों पर है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार कर रही है। अलकडीहा ओपी प्रभारी संजीव कर्णदेव ने रात में पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा कर छानबीन की। उन्होंने इलिगल माइनिंग के दौरान किसी तरह की घटना होने से इन्कार किया।
शिव मंदिर के समीप रैयती जमीन पर कोयला चोरों ने कुआं रूपी मुहाना बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से इलिगल माइनिग कर लकड़ी के बने लाठा कुंड़ी के सहारे कोयला निकालकर सुरुंगा कुम्हारटोला में संचालित अवैध कोल डिपो में जमा किया जा रहा है।
दर्जन भर से अधिक लोग शनिवार को इलिगल माइनिंग कर रहे थे। इस दौरान चाल धंस गया। अफरातफरी मच गयी। चिल्लाने की आवाज आने लगी। कोल तस्करी का सरगना टीम के साथ मौके पर पहुंच, आनन-फानन में एक घायल को निताल धनबाद भिजवाया। अन्य किसी का अंदर से पता नहीं चल पाया। लोगों की भीड़ जुट गयी। तस्करों का सिंडिकेट मौके से नौ-दो ग्यारह हो गया। बताया जाता है कि अलकडीहा ओपी बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के परघा व सीधाबनी में अवैध कोल डिपो चल रहा है। कोल तस्कर सेंट्रल सुरुंगा में रैयती जमीन पर जबरन मुहाना बनाकर इलिगल माइनिंग से कोल निकलवा रहे हैं। कोयले को साइकिल और बाइक से सुरुंगा कुंभकार टोला में ले जाकर जमा किया जाता है। यहां से ट्रैक्टर व पिकअप वैन से परघा व सीधाबनी के अवैध कोल डिपो में भेजा जाता है।