धनबाद: हेल्प एक कोशिश की ओर से जनप्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मियों को दिया गया ऑक्सीमीटर, कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरित

हेल्प एक कोशिश समाजिक संस्था समाजसेवी,जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मियों को ऑक्सीमीटर देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा लगातार सेवा भाव से बुधवार को SNMMCH व सदर हॉस्पीटल में पेसेंट व परिजनों को भोजन वितरित किया गया। 

धनबाद: हेल्प एक कोशिश की ओर से जनप्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मियों को दिया गया ऑक्सीमीटर, कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरित

धनबाद। हेल्प एक कोशिश समाजिक संस्था समाजसेवी,जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मियों को ऑक्सीमीटर देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा लगातार सेवा भाव से बुधवार को SNMMCH व सदर हॉस्पीटल में पेसेंट व परिजनों को भोजन वितरित किया गया। 


कोरोना काल में संस्था के संरक्षक मयूर शेखर झा एव संस्थापक अभिजीत राज के नेतृत्व में लगातार सेवा कार्य जारी है।  संस्थापक अभिजीत राज ने कहा कि संस्था के द्वारा लगातार सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए संस्था के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है। इस क्रम में आज समाजसेवियों मीडियाकर्मी एवं जनप्रतिनिधि पार्षद को ऑक्सीमीटर दिया गया। संस्था के सभी सदस्य सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष, मुमताज आलम, मंटू दास, राजू दास, शहजादा हुसैन,बबलू दास,सनी दयाल,मोहम्मद कामरान,डीके अयूब अंसारी, सौरभ शाह, जीशान खान, मुस्तकीम अंसारी,तबरेज आलम,रितिक सिन्हा,मनोहर कुमार आदि उपस्थित थे