धनबाद: कोरोना के थर्ड वेव से चुनौती की तैयारी,150 बेड का आईसीयू, 30 बेड का पीआईसीयू का युद्धस्तर पर चल रहा है निर्माण कार्य
वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कैथ लैब में आईसीयू तथा पीआईसीयू का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ दिनों में यह बनकर तैयार हो जायेगा।
- पीएसए ऑक्सिजन प्लांट तैयार
- एसएनएमएमसीएच को दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित
- कोरोना पेसेंट के उपचार के लिए ब्लॉक के आइसोलेशन सेंटर तैयार,डीसी द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार है सुविधाएं
- धनबाद रेल डिवीजन के विभिन्न अस्पतालों एवं हेल्थ यूनिटों में लगाया गया सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर लगाने का दिया प्रशिक्षण
धनबाद। वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कैथ लैब में आईसीयू तथा पीआईसीयू का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ दिनों में यह बनकर तैयार हो जायेगा।
इसकी जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने तीसरी लहर की संभावित चुनौतियों का सामना करने की तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी है।उन्होंने बताया कि इसका सामना करने तथा संक्रमित मरीजों का उपचार करने के लिए कैथ लैब के फर्स्ट फ्लोर में 30 बेड का पीआईसीयू, 50 बेड का आईसीयू तथा सेकंड फ्लोर में 100 बेड के आईसीयू का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है।पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बिजली आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर भी लग गया है। मैनीफोल्ड के लिए प्लेटफार्म बनाने का काम तथा कैथ लैब के बाहर पेवर लॉक बिछाने का काम जारी है।उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। इसलिए बच्चों के उपचार के लिए कैथ लैब में 30 बेड का पीआईसीयू का निर्माण चल रहा है। वहीं फर्स्ट फ्लोर में 50 तथा सेकंड फ्लोर में 100 बेड का आईसीयू भी कुछ दिनों तैयार हो जायेगा।
एसएनएमएमसीएच को दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित,पेसेंट को बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदने की निर्भरता होगी समाप्त
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को अब बाहर की दवाई दुकानों से दवाइयां खरीदने की निर्भरता समाप्त हो जायेगी।इस आशय की जानकारी देते हुए डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेंडट को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां खरीदने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किये हैं।इस राशि से एसएनएमएमसीएच में सभी आवश्यक दवाइयां खरीद कर अस्पताल के फार्मेसी में स्टॉक की जायेगी। वहां भर्ती मरीजों को जब आवश्यकता होगी वे अस्पताल की फार्मेसी से दवा ले सकेंगे। डीसीने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि अस्पताल में जरूरी दवाइयों का अभाव रहता है। इस कारण मरीज या उनके परिजनों को दवाइयों के लिए बाहर की दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता था। परंतु अब 10 लाख रुपए के आवंटन से सभी दवाइयां अस्पताल के फार्मेसी में उपलब्ध रहेगी और बाहर की दुकानों पर मरीजों की निर्भरता समाप्त होगी।
कोरोना पेसेंट के उपचार के लिए ब्लॉक के आइसोलेशन सेंटर तैयार,डीसी द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार है सुविधाएं
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार आइसोलेशन सेंटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। आइसोलेशन सेंटरों में डीसी द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई गई है।प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियाx, स्टेशनरी, प्रवेश और निकास का ब्यौरा, आवश्यक दवाओं, उपकरण और अन्य सामान को सुरक्षित रखने के लिए अलमीरा की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों के लिए आरओ या पानी का गैलन, पर्याप्त संख्या में शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, नर्सिंग स्टेशन, वार्ड में बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, गद्दा, लाइट, पंखे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई है।
एसएनएमएमसीएच में सफाई अभियान,मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने जताया एडीएम के प्रति आभार
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नोडल अफसर सह एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर)चंदन कुमार के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।इस संबंध में एडीएम ने बताया कि अभियान के दौरान अस्पताल के कई कमरों की सफाई की गई। कमरों में रखे पुराने सामान एवं कचरे को हटाया गया। पंखे, ट्यूबलाइट सहित अन्य उपकरणों की सफाई की गई।उन्होंने कहा यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। पूरे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कर उसे सैनिटाइज किया जायेगा। हॉस्पीटल में चल रहे सफाई अभियान पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डीपी भूषण, उपाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीकांत सिन्हा, सचिव डॉ लीना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ डीके गिंदौरिया, प्रोफेसर यूके ओझा ने एडीएम लॉ ऑर्डर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
धनबाद रेल डिवीजन के विभिन्न अस्पतालों एवं हेल्थ यूनिटों में लगाया गया सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना संक्रमण के इस समय में विभिन्न संगठनों द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया जा रहा है।इसी कड़ी में ईसी्ार सीएम ललित चंद्र त्रिवेदी की पहल पर ‘युग संस्कृति न्यास‘ नामक गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया गया है। महाप्रबंधक महोदय ने सात ( 07 ) कंसेंट्रेटर धनबाद रेल मंडल को प्रदान किया है। एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से हवा से ही प्रति मिनट 05 लीटर ऑक्सीजन बनाया जाता है, जिसे रेलवे हॉस्पीटल/हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा।डिवीजन रेलवे हॉस्पीटल/धनबाद ,सब डिविजनल रेलवे अस्पताल/पतरातु, चोपन, बरवाडीह,नेसुबो गोमो, बरकाकाना, कोडरमा हेल्थ यूनिटों में 01-01 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाये गये हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर लगाने का दिया प्रशिक्षण
वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटरों में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर लगाने को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डीएमएफटी ऑफिसर सह ऑक्सीजन आपूर्ति के नोडल अफसर शुभम सिंघल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर बनाये गये हैं।सभी सेंटरों में चेक लिस्ट के अनुसार बुनियादी सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई है।उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने, उसकी सतत निगरानी करने तथा एक सिलेंडर खत्म होने से पहले दूसरे सिलेंडर को तैयार रखने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में समर्पित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। रविवार को टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर तथा एग्यारकुंड प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर में सरोज कुमार शुक्ला तथा अभिषेक कुमार द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।