धनबाद: झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रसिडेंट ने म्यूनिशिपल कमिश्नर को सौंपा तीन सूत्री स्मार पत्र

झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने पार्क मार्केट हीरापुर के दुकानदारों की मांग के मद्देनजर शनिवार को म्यूनिशिपल कमिश्नर से मिलकर उन्हें तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

धनबाद: झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रसिडेंट ने म्यूनिशिपल कमिश्नर को सौंपा तीन सूत्री स्मार पत्र

 धनबाद। झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने पार्क मार्केट हीरापुर के दुकानदारों की मांग के मद्देनजर शनिवार को म्यूनिशिपल कमिश्नर से मिलकर उन्हें तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। 

म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र  कुमार को दिये गये ज्ञापन में कम्पेक्टर स्टेशन को हटा कर हैड्रोलिक पार्किंग बनाने, हीरापुर हटिया में वेंडिंग जॉन बना कर फुटपाथ दुकानदारों को वहां व्यवस्थित करने तथा पार्क मार्केट स्थित पार्क को आधुनिक तौर से विकसित करने की मांग की गयी है।

म्यूनिशिपल कमिश्नर ने इन सभी मुद्दों पर अपनी सहमति जताते हुए जल्द से जल्द इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि अमितेश धनबाद की अन्य समस्याओं को लेकर भी काफी गंभीर है। मामले को सरकार व शासन स्तर पर पहुंचाते रहते हैं।